Zerodha Stock Broker Details in Hindi

Zerodha Broker क्या है कैसे काम करते हैं

आप भी Share Market and Mutual funds Investment करना चाहते हैं।

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Zerodha Broker kya hai इसका business क्या है ये कैसे काम करते हैं।

तो आपको मैं इस Article Zerodha Stock Broker in Hindi के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ। इसमें कैसे Demat Account+Trading Account खोलें।

Zerdodha के द्वारा आप और हम जैसे लोग घर बैठे ही Online Trading and Investing कर सकते है।

Zerodha की Website and App दोनों है जिससे आप घर बैठे ही Trading and Investing करके पैसे कमा सकते है।

इस Article Zerodha Broking in Hindi में हम ये जान पाएंगे कि ये Stock broker हमारे लिए कितना लाभदायक है। या फिर इसमें हमारा कुछ नुकसान भी हो सकता है।

यदि Zerodha brokerage firm में कुछ नुकसान नहीं है तो इसमें हमें किसी दूसरे Stock broker Company से कितना अधिक लाभ मिलेगा।

Zerodha कई सारे Service Provide करता है। इसमें Rs 500 के साथ Equity & Commodity दोनों में काम कर सकते है।

Zerodha में 4 से 10 गुना तक Margin Money मिलता है। Trade Delivery पर कोई Charges नहीं होता है।

Zerodha मे एक 60 Day Challenge होता है।

Zerodha के साथ 15 लाख से भी अधिक Traders and Investors जुड़ चुके है।

Zerodha Website में Low Internet Speed की कोई समस्या नहीं होती है।

Brokerage Rate भी Per Transaction (0.01% या 20 रुपये) से भी कम है।

इसका Mobile App भी है जिसकी मदद से आप आसानी से Trading and Investing कर पाएँगे।

इसका Trading Dashboard आसान और User Friendly है। इसमे Equity Delivery Charges भी Nil है।

आज के समय में Zerodha Brokerage Firm सबसे बेहतर है।

Zerodha में Account कैसे खोलें

Zerodha में Online and Offline दोनों तरीको से Account खोल सकते हैं।

Zerodha में Account Open करवाने का Charge बहुत कम है।

आप केवल Equity में Trade करना चाहते है तो 300 में Demat account, Open कर सकते है।

और अगर Equity + Commodity दोनों की Service चाहते हैं तो Rs. 500 में Open कर सकते है।

Note आपको Accont खुलवाने के लिए Documents की जरूरत पड़ेगी।

  • Pan Card

  • Aadhar Card

  • Bank Details

  • Internet Banking and UPI

  • आपका Gmail account

  • Passport Size Photo

Account & Brokerage Fees in Zerodha

Delivery/Trading Charges

Trading Account Opening ₹ 0

Trading Account Maintenance ₹ 0

Demat Account Opening ₹ 300/-

Demat Account Maintenance ₹ 300/-

Equity Option ₹ 20 Per Trade

Equity Inter Trade & Futures ₹ 0

Actual Equity Delivery ₹ 0.01% of Value or 20 Per Trade Which is Lower

Offline Demat Account Opening in Zerodha

अगर आपका Mobile Number आपके Aadhaar Card से Link नहीं है तो Zerodha Brokerage Firm में Offline भी Account Open कर सकते है।

इसमें आपको Form + Documents को Post के जरिए से Website पर दिए गए Address पर भेजना होता है।

1. आपको Zerodha के Website में Signup पर Click है।

2. Offline की तरह ही Mobile number और Email ID को OTP के द्वारा Verify करना है।

3. उसके बाद Zerodha Customer Helpline Number पर Call कर देना है।

4. जिसके बाद Zerodha की Team आसानी से आपको आगे की Process समझा देगी।

Complaints in Zerodha

Zerodha If you want to get a broker, then you can complain to them by email or phone.

This broker is at the forefront of complaints, they have a lot of complaints, so they are their weak side.

If you are a customer of this broker, then their helpline number is +91 @ and their email is @

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments