Upstox Stock Broker Details in Hindi

Upstox Broker क्या है कैसे काम करते हैं

आप भी Share Market and Mutual funds Investment करना चाहते हैं।

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Upstox Broker kya hai इसका business क्या है ये कैसे काम करते हैं।

तो आपको मैं इस Article Upstox Stock Broker in Hindi के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ। इसमें कैसे Demat Account+Trading Account खोलें।

Upstox के द्वारा आप और हम जैसे लोग घर बैठे ही Online Trading and Investing कर सकते है।

Upstox की Website and App दोनों है जिससे आप घर बैठे ही Trading and Investing करके पैसे कमा सकते है।

इस Article Upstox Broking in Hindi में हम ये जान पाएंगे कि ये Stock broker हमारे लिए कितना लाभदायक है। या फिर इसमें हमारा कुछ नुकसान भी हो सकता है।

यदि Upstox broking Company में कुछ नुकसान नहीं है तो इसमें हमें किसी दूसरे Stock broker Company से कितना अधिक लाभ मिलेगा।

Upstox Account कैसे खोले

  • अपने Mobile and Laptop / Desktop पे Upstox Website या उसका Mobile App को खोलना होगा।

  • Desktop से Acc खोलने के लिए आपको Upstox की Website पे जाना होगा।

  • यहाँ पर आपको आपने Email id और Mob. no. डालके “Send OTP ” पे Click करना होगा।

  • इसके बाद आपके Mob. पे एक OTP आएगा,

  • दिए गए जगह पे Otp डालके “Sign UP” करना होगा।

  • अपनी जानकारिया देनी होगी जैसे की Aadhar no. and PAN

  • इसके बाद आपको Upstox account Opening Fees जमा करनी होगी।

  • फिर आपको कुछ documents को Scan करके Upload करना है।

  • फिर आप अपनी Application को review करे और Confirm करके Submit कर दीजिये।

  • कुछ देर बाद 1 Email आएगा जिसमे 1 Demat form और PoA होगा।

  • जब आपकी Application Accept होगी, आपको 1 और Email 24 घंटे में आएगा। इसमें आपका User ID and Password होगा जिससे आप Upstox में login कर सकेंगे।

  • लगभग यही प्रक्रिया आपको Mob. App पे भी करनी है।

Note आपको Accont खुलवाने के लिए Documents की जरूरत पड़ेगी।

  • Pan Card

  • Aadhar Card

  • Bank Details

  • Internet Banking and UPI

  • आपका Gmail account

  • Passport Size Photo

Note आपका Aadhar no. आपके Mob. no. से Link हो, क्युकी Online Account खुलवाने के लिए Aadhar OTP verification अनिवार्य है।

Upstox पे Account Opening के लिए कितने पैसे लगते है

Upstox पे Acc खोलने के लिए 249 रुपया Trading acc के लगते है और 0 रुपया Demat के। Demat की सालाना फीस 300 रुपया है।

Upstox में पैसे कैसे डाले

  • पहले Upstox Pro App को Install करे

  • अब Add Funds के Option पर Click करे

  • फिर जितनी राशि जमा करनी है उसे Submit करे

  • अपना Payment Mode Select करे और Pay करदे

  • Payment करते ही आपके Demat में पैसे आ जायेंगे

Upstox में किसी भी Stock की Details कैसे निकाले

  • Watchlist के Option पर Click करे

  • अपने Share का नाम लिखे

  • उस पर Click करते ही वो List में Add हो जाएगा

  • जिसके बाद उस Stock की Details देखे सकते है।

Upstox में Stock कैसे ख़रीदे

  • सबसे पहले अपने Upstox App में Login करना है और Add के Button पर Click करना है, आप जिस Stock को ख़रीदना चाहते है उसका नाम लिखे

  • For Example Finoin के Share ख़रीदना चाहते है तो वहां Reliance लिखे

  • उस पर Click करते ही उसकी Price दिखने लगेगी

  • इसमें आपको उसकी Quantity दर्ज करनी है और Market Oder या Limit को Select करना है

  • यदि आप Market को Select करेंगे तो Market में जो भी Price चल रही होगी उसके अनुसार Share खरीद लिये जायेंगे

  • लेकिन अगर आप Limit पर Order लगाते है तो उसके अनुसार आपको अपनी Price Enter करनी होगी और यदि उस Price पर कोई Share बेचने वाला Avalible हुआ तो आपको Stock प्राप्त हो जायेगा

  • Buy करने से पहले आपको Intraday या Dilevry के Option को भी Select करना है

  • इसके बाद Buy पर Click कर देना है, एक से 2 दिनों के अन्दर आपको आपके Share की Delevry मिल जाएगी

Upstox में Stock कैसे बेचे

  • सबसे पहले अपने Portfolio में जाए, वहां आप जिस Stock को बेचना चाहते है उस पर Click करे

  • अब उसकी Quantity और Price Limit को दर्ज करे, प्राइस तभी Enter करे जब आप Share को अपनी Price पर बेचना चाहते हो

  • अगर आप Market Price पर Stock को बेचना चाहते है तो Price को लिखने की जरुरत नहीं है बस Market को Select करके Sell पर Click कर दे

  • आपका Share Sell हो जायेगा और Amount आपके Account में तुरंत आ जायेगा

Upstox से पैसे कैसे निकाले

  • Withdraw पर Click करना है

  • अपना Bank Account Select करना है

  • जितनी राशि निकलना है उसे Submit करे

  • आखिर में Continue पर click कर दे

  • 24 घंटों में राशि Bank acc में Transfer कर दी जायेगी

Complaints in Upstox

Upstox If you want to get a broker, then you can complain to them by email or phone.

This broker is at the forefront of complaints, they have a lot of complaints, so they are their weak side.

If you are a customer of this broker, then their helpline number is +91 @ and their email is @

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments