5Paisa Stock Broker Details in Hindi

5paisa Broker क्या है कैसे काम करते हैं

आप भी Share Market and Mutual funds Investment करना चाहते हैं।

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि 5Paisa Broker kya hai इसका business क्या है ये कैसे काम करते हैं।

तो आपको मैं इस Article 5Paisa Stock Broker in Hindi के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ। इसमें कैसे Demat Account+Trading Account खोलें।

5paisa के द्वारा आप और हम जैसे लोग घर बैठे ही Online Trading and Investing कर सकते है।

5Paisa की Website and App दोनों है जिससे आप घर बैठे ही Trading and Investing करके पैसे कमा सकते है।

इस Article 5Paisa Broking in Hindi में हम ये जान पाएंगे कि ये Stock broker हमारे लिए कितना लाभदायक है। या फिर इसमें हमारा कुछ नुकसान भी हो सकता है।

यदि 5paisa broking Company में कुछ नुकसान नहीं है तो इसमें हमें किसी दूसरे Stock broker Company से कितना अधिक लाभ मिलेगा।

Demat Acc खोलने के लिये 5Paisa भी एक अच्छा Option है।

यह सभी से बिल्कुल अलग है यह Easy और Low Cost वाला है।

इसमें पहले आपको 5 Transaction करने लिये Free मिलते है। 

और फिर उसके बाद प्रत्येक लेनदेन पर 10 रुपये हर Transaction Charge लगता है फिर चाहे कितनी भी पैसे का लेनदेन क्यूँ न हो।

पहले साल में Account Maintenance की कोई भी Cost नहीं लगती यह बिलकुल Free है होता है।

आप एक ही Account के जरिए Mutual Fund Investment कर सकते है और Insurance भी खरीद सकते है।

    Note आपको Accont खुलवाने के लिए Documents की जरूरत पड़ेगी।

    • Pan Card

    • Aadhar Card

    • Bank Details

    • Internet Banking and UPI

    • आपका Gmail account

    • Passport Size Photo

    5paisa मे 2 साल से Account Maintenance की Fees 400/- रुपये लगती है।

    Demat Account Opening Fees 650 है।

    इसमे दो प्रकार के Terminal होते है जो अलग-अलग ग्राहकों के लिए सुविधाजनक होते है।

    Brokerage & Margin

    Brokerage की बात करे तो इसमें किसी भी तरह का लेनदेन हो आप ₹ 10 Per Transaction Fees के साथ Trading कर सकते है।

    वहीं Margin Money में आपको Equity Intraday में 15 गुना और Equity Delivery में 5 गुना मिलता है।

    बाकि सभी बचे हुए Trade में आपको 2 गुना तक का Margin प्राप्त होता है।

    और इसमें किसी भी दुसरे Demat Account के मुकाबले बहुत ही कम Transaction Charges वसूल किया जाता है।

    5paisa Broking का Customer Support and Dashboard ज्यादा अच्छा User Friendly नहीं होता है।

    5 paisa plans in Hindi

    This broker offers 3 types of plans, so know about the three plans one by one.

    Optimum Plan in 5paisa

    You get this plan for free when you register for 5paisa, then you get this pack, you get it.

    Equity Delivery Flat 20 / per order

    Smart Maintenance Charge 45 / Traded Month (ie the month you trade, you will give these charges in the same month.

    Debit Charge Rs 12.5

    Net banking charges 10 rupees

    Call & Trade Charge 100 / Call

    Mutual Fund - Free

    Platinum Pack in 5paisa

    You have to take this pack separately, you have to give 499 + gst to it. Their charges are like this

    Equity Delivery - Flat 10 Rupees / Order

    Smart Maintans - Free

    Debit Charges - Free

    Net banking free

    Call and trade free

    Mutual fund free

    Titanium Pack in 5paisa

    You will have to pay 999 + gst for this pack. Charges of this pack are like this.

    Equity Delivery - Free

    Smart Mantans - Free

    Debit Charges - Free

    Call and trade free

    Net Banking - Free

    Mutual Fund - Free

    If you do more trading in a month, then you can go in the platinum and titanium pack or else the optimum pack will also be good for you.

    5paisa charges in Hindi

    If you open your account in 5paisa, then you will not have to pay any charges for opening the account.

    You have to give 400 AMC (ANNUAL MAINTAINANCE CHARGES). Without this

    Postal charge 40 rs / request

    pledge closure 50 rs

    demat per certificate 15 rs

    You should know all these charges if you want to open any demat account.

    Complaints in 5paisa

    5paisa If you want to get a broker, then you can complain to them by email or phone.

    This broker is at the forefront of complaints, they have a lot of complaints, so they are their weak side.

    If you are a customer of this broker, then their helpline number is +91 8976689766 and their email is support@5paisa.com

    जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

    जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

    जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

    जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

    जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

    जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

    जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

    जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

    जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

    जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

    Post a Comment

    0 Comments