Stock Market Vs Mutual Funds in Hindi

जब भी कहीं कोई Investment करने की बात आती है। तो हमारे दिमाग में Stock market and Mutual funds Investment का ही खयाल आता है।

मैं बताने वाला की Share market Vs Mutual fund in Hindi कहां पर Invest करे और कैसे करें। इससे आपको Investment करने में Help मिलेगी।

जब आप Stock market Investment करते हैं तो इसका मतलब है कि आप सीधे Company में Invest करते हैं और आप एक Shareholder बन जाते हैं।

और फिर Mutual funds Investment के मामले में आप Fund की Units को खरीदते हैं, जो Share में आपके पैसा का Invest करती है।

यानी आप Mutual funds में Invest करके Company में सीधे Investment नहीं करते हैं।

Stock market investment को direct investment कहते है, क्यों की आप Demat account Open कर उसमे directly invest कर सकते हैं।

Mutual fund investment को Indirect Investment कहते है।

क्योंकी Mutual funds को professional Fund Manager के द्वारा आपके पैसों को Investment किया जाता है।

पहले तो हम ये जान लेते हैं कि Mutual Funds Kya Hai और Share Market Kya Hai इनको जानना बहुत जरूरी है। तभी आप इनके बीच के अन्तर को समझ पाएगें।

What is Stock market in Hindi

Share Kya Hai Share का मतलब Company का हिस्सा होता है और उस हिस्से को खरीदना मतलब Share खरीदना होता है।

Stock को खरीदने और बेचने का काम Stock Exchange का होता है।

हमारे India में 23 Stock Exchanges है।

जिसमे BSE and NSE मुख्य हैं और बाकी 21 RSE (Regional Stock Exchange) हैं।

1. BSE- Bombay Stock Exchange

2. NSE- National Stock Exchange

Stock market में लगभग कई हजार Company Listed हैं जिनमें India की छोटी बड़ी सभी Companies शामिल है।

Stock market में Investors किसी भी Company का Share खरीद और बिक्री कर सकते हैं।

ये Company और Investors यानी कि हम आप जैसों को मिलवाने का काम करता है।

Stock market में कोई भी Commission के Share खरीद कर Investment करने मे हम सबकी Help करता है।

What is Mutual Funds in Hindi

Mutual Fund Kya Hai ये हमारे और आपके लिए एक बहुत ही अच्छी Scheme है।

जहांपर हम आप जैसे लोग और बहुत सारे Investors के पैसे को अलग अलग Company के Shares, Gold, सरकारी योजनाए और Bonds and Debenture में Investment किया जाता है।

कहां पर पैसे invest करने है ये Mutual funds के उद्देश्य पर निर्भर करता है। इसमें Professional Fund Manager के द्वारा ये सारा काम किया जाता है।

ध्यान दें इन बातों को

What is ROI in Hindi

आपने Investment किए हुए पैसों पर आपको कितने पैसे वापस मिलेंगे उसे ROI (Return On Investment) कहते है।

Stock Market Return in Hindi

अगर आप किसी अच्छी Company का Research and Analysis करके उसमे Invest करेंगे तो आपको अच्छा खासा Return and Profit मिलेगा।

Share Investment में आपको चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है।

इसी वजह से Share market investment बाकि investment से बेहतर और अच्छा लाभ देता है।

ये 100% में 60% Stock market Investment करने से ज्यादा Return and Profit मिलता है।

लेकिन Stock Market को की Mutual Fund Investment से कहीं ज्यादा Risky होते है।

आज के समय में Stock market की सच्चाई देखे तो 2001 से 2021 के बीच Market में ऐसे कुछ Fraud and Scams हुए हैं।

जिसकी वजह से Share Market का नाम बहुत खराब हुआ है और लोग Market मे Investment करने से दूर भागते हैं।

तब से लोगों का Share Market पर भरोसा कम हो गया है और लोग share में invest ही नहीं कर रहें हैं।

अक्सर लोगों में पैसा डूबने का डर बना ही रहता है, लेकिन अब ये सब नहीं है।

क्योंकी, Technology की वजह से अब Stock market में Shares को खरीदना और बेचना Bank के Saving account जितना Safe and Secure बन गया है।

साथ में SEBI भी है जो हम आप जैसे लोगों का और Investors के हित के लिए कार्य करती है।

इस प्रकार से यहाँ पर Invest करना बिलकुल सुरक्षित है।

Share market में आपको अपने अच्छे portfolio diversified करने के लिए ज्यादा Amount invest करनी पड़ती है।

Stock market में कोई गलती ना हो आपसे ऐसा कुछ हो ही नहीं सकता। लेकिन Market में ज्यादा गलतियां नए लोग और नए Investors ही कर जाते है।

Stock market में गलती हो जाना तो स्वाभाविक बात होती है।

आपको शुरुवात के दिनों में नुकसान या फायदा दोनों हो सकता है।

आपके लिए बेहतर यही होगा की शुरुवात छोटी Amount से करे मेरे कहने का मतलब है।

कि आप कम पैसों से Stock market में Investment करें इससे ज्यादा नुकसान होने पर आपको Financial Problems नहीं होगी।

एक बात तो आप जान लीजिए कि कोई भी काम शुरुवात में Risky ही होती है।

जैसे-जैसे आपका उस काम के प्रति Experience बढ़ता है वो आसान लगती है।

Mutual funds Investment जो कि Stock market के मुकाबले कम Risky होते हैं।

और छोटी से छोटी Amount में आपका portfolio diversified होता है।

यानी कि आप Mutual funds में कम पैसों से Investment Start कर सकते हैं।

Mutual funds को Professional Fund Manager के द्वारा Manage किए जाते है।

इसलिए उसमे Risk कम होता है लेकिन इसमें भी कहीं न कहीं Risk तो होता ही है।

Mutual funds के सभी प्रकार में Equity mutual fund सबसे ज्यादा Return देते है और Risk भी इन्हीं में सबसे ज्यादा होती है।

क्योंकी Equity Fund हमेशा Share market में Investment करती है।

अगर आपने Low risk वाले funds में invest किया है तो Low return का भी Risk हो सकता है।

क्योंकी आप Fund में पैसे बढ़ाने के लिए Invest करते हो ना की उसे Use करने के लिए देते हो।

आप कौनसा Mutual funds Scheme चुनते हैं इस बात पर ही Risk निर्भर है।

For example आपने किसी Sector fund में पैसे Invest कर दिए हैं।

Banking sector में, और अगर Banking sector down हो गया तो आपकी investment भी Down हो सकती है।

तो इस प्रकार आप Mutual funds जो कि Stock Market के मुकाबले से कम Risky होते है, और आप कौनसा Fund चुनते हो इस पर भी ये निर्भर करता है।

आपको Stock market में Investment करने के लिए कोई Fix amount जरूरी नहीं है।

जो Stock आपको खरीदना है, उस Stock की कीमत देकर आप उसे खरीद सकते हो।

For example आपको Finoin  का Stock खरीदना है और उसकी कीमत अभी 200 है तो आपको 200 भरने पड़ेंगे।

ऐसी Stock market में 5000 से भी ज्यादा Company Listed है और हर एक Company के Stocks की कीमत अलग अलग है।

Stock market में SIP Investment का कोई Option नहीं होता है, आप अपना एक Schedule बनाकर Stock market में Investment करे।

आप मात्र Mutual fund SIP investment 500 Rs. से शुरुआत कर सकते है।

और फिर Mutual funds lump-sum investment के लिए ये Amount 500 से 5000 के बीच होती है।

लेकिन आप 500 Rs. invest करे या 5000 Rs. आपका Portfolio diversified होता है।

Stock market में Invest करना तो आसान है लेकिन पैसे कमाना आसान नहीं है।

ऐसे मेें आपको High Return देने वाले Stock को खोजना है।

उस Company का पूरा Fundamental analysis करना पड़ता है। जिससे आपकी Risk कम हो जाए।

फिर भी यदि High Return वाले Stock मिल भी गया तो उसमे आपको सही कीमत और सही समय का इंतजार करना होता है।

आपसे जल्दबाजी में ऐसा ना हो जाए की 200 का कोई Share 400 में खरीद लें। इन सारी Process में Time और Effort लगते है।

Stock market में आप जितना ज्यादा time और efforts देंगे उतना ही ज्यादा आपको फायदा होगा।

Mutual funds Manager का उद्देश्य होता है अपने Investors को ज्यादा से ज्यादा Return and Profit देना होता है।

इस काम में Expert होने की वजह से उनको कोई भी निर्णय लेने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

Mutual fund में आपको सिर्फ अपना Fund चुनकर उसमें invest करना होता है। इसमें आपको efforts या time नहीं लगता।

Tax Benefits for stock market in Hindi

2020 budget, के अनुसार Short term capital gain में अगर आपने अपने Units को 1 साल पहले ही बेच दिया तो आपको 15% + 4% का Tax लगता है।

Tax benefits for mutual funds in Hindi

ELLS- (Equity Linked Saving Scheme) जो कि एक बेहतरीन Tax saving mutual fund scheme है। जो Stock में invest करती है।

Note इस Scheme का Lock in period 3 साल का है।

ELLS जो कि Income tax act 1961 के Section 80 C के तहत Tax free है।

कहां पर पैसे Invest करें

हम आप इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि Share market में Invest करे या फिर Mutual funds में करें।

Invest करने से पहले अपने Agent and Broker और Financial advisor से जरूर सलाह लें।

क्योंकि हम आप जैसे लोगों की Risk Capability अलग अलग होता है।

For example दो व्यक्ति हैं Anish और Pushpa

Anish जो कि Stock market में Interested है, सीखना चाहता है, और वो Market में Risk लेने के लिए भी तैयार है।

Anish जो कि Share Market में Shares का  Research and Analysis करने के लिए अपना पूरा समय देना चाहता है।

तो उस के लिए Stock market में Invest करना सही है।

Pushpa को अपने Investment पर ध्यान देने के लिए Time नहीं है और Pushpa जो कि Risk भी नहीं लेना चाहती है तो फिर उसके के लिए Mutual funds Scheme सही है।

आपको कहां पर कैसे Investment करना है। ये सब बातें आपको decide करना है और Investment करने से पहले अपने Stock Broker और Financial advisor से Help लें।

मान लेते हैं कि Share market Investment जो कि Risky है। फिर भी अगर आप पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे तो आप एक अच्छा Investor बन सकते हैं।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments