Mutual funds Vs PPF Account in Hindi

Mutual funds VS PPF Account इन दोनों में से आप लोगों के लिए कौन सा Best Investment Plan है।

अगर आप एक Investment करना चाहते हैं तो आपके मन मे ये प्रश्न जरूर आया होगा कि हम कहां पर अपना पैसा Invest करें।

अगर आपके पास पैसे हैं तब तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि हमारे लिए Mutual funds और PPF Account इन दोनों में कौन सा Investment बेहतर हो सकता है।

हम लोग इस Article Mutual Funds Investment Vs PPF Investment in Hindi में जानेंगे कि आपको इनमें किस-किस तरह का फायदा मिलेगा।

अगर आप लोगों को बीच में कभी पैसे की जरूरत पड़ती है और आप लोगों को पैसा निकालना है तो आप लोगों के लिए कौन सा Investment बेहतर होगा।

आज के समय में Investment का सबसे बड़ा, यह प्रश्न होता है कि Tax कितना लगेगा।

और यह भी जान जाएंगे कि किस तरह का इनमें Risk and Profit हो सकता है।

पहले तो हम ये जान लेते हैं कि Mutual Funds Kya Hai और PPF Account Kya Hai इनको जानना बहुत जरूरी है। तभी आप इनके बीच के अन्तर को समझ पाएगें।

What is Mutual Funds in Hindi

Mutual funds kya hai एक Mutual funds तब बनता है जब विभिन्न Investors के द्वारा एकत्र की गई पैसों को Company के Share, Bonds and Debenture में Investment किया जाता है।

Mutual funds में हजारों लोगों से इक्कठा किए गए, पैसों को सामूहिक रूप से एक Professional Fund Manager के द्वारा पैसों का Investment किया जाता है।

मैं आपको आसान शब्दों में बताऊं तो Mutual Fund कई सारे लोगो के पैसे से बना हुआ एक Fund होता है जिसे अलग अलग जगह पर Invest किया जाता है।

इस पैसे का AMC (Asset Management Company) के द्वारा Manage किया जाता है।

और ये Company हमारे पैसों

Mutual funds Company जो कि लाभ कमाने के बाद यह अपनी Commission लेकर जो की लगभग 1% to 1.5% तक की होती है।

और फिर ये AMC जो कि Mutual funds में Invest किए हुए लोगों को उनका पैसा दे देती है।

What is PPF Account in Hindi

PPF account kya hai ये Government के द्वारा लोगों के लिए लाई गई एक best tax saving scheme है।

PPF Account जो कि हमेशा से tax free saving scheme रही है।

PPF account में deposit की गई Amount और फिर उस पर मिलने वाले Interest पर किसी भी तरह का कोई tax नहीं लगता है।

यानी कि PPF account में कोई भी किसी भी तरह का Taxes and Charges नहीं लगते हैं। ये PPF Account long term saving scheme होता है।

India में PPF account कोई भी व्यक्ति किसी भी Bank and Post office में खुलवा सकता है।

वित्त मंत्रालय के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक से अधिक PPF Account में Invest नहीं कर सकता है।

मेरे कहने का मतलब है कि एक व्यक्ति का एक से अधिक PPF Account नहीं होना चाहिए।

इसलिए India में एक व्यक्ति को केवल एक ही Account खोलने की अनुमति दी गई है।

यदि किसी व्यक्ति ने गलती से या किन्ही कारणों से एक से अधिक PPF Account खुलवा लिए हैं।

तो फिर उस व्यक्ति को उसके दूसरे PPF account में किसी भी प्रकार का interest नहीं दिया जाएगा।

India में PPF account खुलवाने के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

PPF account आप अपने नजदीकी किसी bank and post office में खुलवा सकते हैं।

और आप चाहें तो एक bank से किसी दूसरे bank में अपना PPF Account को transfer भी कर सकते हैं।

PPF account के लिए हर 3 महीने के बाद Government के द्वारा interest rate की सूचना प्रदान की जाती है।

और फिर इस PPF account की interest rate हमेशा घटती-बढ़ती रहती है।

कोई भी भारतीय नागरिक PPF account में एक financial year में कम से कम ₹500 और ज्यादा से ज्यादा ₹150k तक ही पैसा जमा कर सकता है।

और इसमें 1 वर्ष में अधिकतम 12 बार पैसा जमा किया जा सकता है, और हर बार जमा किए गए पैसे ₹500 से ऊपर होनी चाहिए।

आप चाहें तो अपने बच्चों के लिये भी PPF account Open करा सकते हैं।

लेकिन यहां ध्यान देने योग्य बात यह है, यदि आप अपने  बच्चों के account में Guardian आप ही हैं।

तो आप अपने और अपने बच्चे के account में प्रतिवर्ष ₹150000 से अधिक पैसा जमा नहीं कर सकते हैं।

आप ppf account 5 साल के बाद कुछ मामलों में बंद करा सकते हैं।

समय से पहले PPF Account बंद करने पर आपको कुछ Penalty भी देना होता है।

यदि कभी आपको अचानक पैसों की जरूरत होती है तो आप PPF Account से 7 साल के बाद पैसे निकाल सकते हैं।

आप अगर अपना PPF account को बंद नहीं करना चाहते हैं, और आपको पैसे की जरूरत है तो एैसे में आप अपने इस PPF Account पर loan भी प्राप्त कर सकते हैं।

PPF Account पर आपको loan तीसरे साल से लेकर 6 year तक मिल सकता है, 6 साल के बाद loan इसलिए नहीं मिल सकता है।

क्योंकि 7 साल में आप PPF account  से कुछ पैसा निकाल सकते हैं।

Note PPF में आपको 25% तक ही loan दिया जाता है।

यदि आपने PPF account से loan लिया है, तो आपको account पर मिलने वाले Interest rate से 2% अधिक interest देना होता है।

और आपको अपने loan का payment 36 महीनों में ही करना भी होता है।

लेकिन आप को 1 वर्ष में अधिकतम ₹150k पर ही Tax benefits प्राप्त कर सकते हैं।

इसमें PPF account पर मिलने वाला interest भी Tax Free होता है।

जब आप अपना PPF Account Close करवाते हैं, या Maturity पूरा होने के बाद अपना पैसा निकालते हैं।

तब भी आपको कोई Tax देना नहीं होता है।

PPF Account के नियमों के अनुसार कोई भी NRI जो कि PPF account, Open नहीं कर सकता है।

हाँ यदि व्यक्ति NRI बनने से पहले PPF account open करा लिया था तो, वे लोग अपना account पूरा होने तक चला सकते हैं।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments