share market me invest karne ka tarika

Share Market Investment के 10 तरीके हैं

आपको भी ये जानना है की Share market me Invest kaise kare इसमें हमें कितना फायदा और कितना नुकसान होने वाला है।

इनकी पूरी जानकारी मैं अपने इस Article How to Invest in Stock Market में बताने वाला हूँ।

आज के समय में पैसा कमाने और फिर उस पैसे को बचाने से भी ज्यादा जरुरी होता है कि आप उस कमाए हुए पैसे को कहाँ पर Investment करें।

अगर आपको यह नहीं पता है की आपका पैसे कहाँ Invest किया जा रहा है तो यह आपके लिए सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है।

Investment की बात करे तो India में Share market and Mutual funds Investment को सबसे अच्छा Option माना गया है।

Share Market एक ऐसा Market place है जहां पर हम आप जैसे लोग,

Shares, Debentures, Mutual Funds, Derivatives और सभी तरह के Securities मे Invest कर सकते हैं। और फिर इन सभी Securities को ख़रीद और बेच सकते हैं।

इन सभी Stock Exchanges का सारा काम Online होता है इस काम को करने के लिए हमें कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होती है।

Shares को Stock Exchange in India के जरिए ख़रीदा और बेचा जात है।

1. BSE (Bombay Stock Exchange)

2. NSE (National Stock Exchange)

शेयर क्या होता हैं {What is Share in Hindi}

Share क्या है "हिस्सा"

Stock Market की भाषा में “शेयर” का मतलब हैं कि “Company में हिस्सा”

जब आप किसी भी Company के Stock को खरीदते हैं तो आप उस Company में हिस्सेदार बन जाते हैं।

For example अगर किसी Company ने कुल 10 लाख शेयर Issue किये हैं।

और आपने उसमें से 1 लाख Shares खरीद लिए हैं तो आप उस Company के 10% हिस्सेदार बन जाते हैं।

आप जब चाहें तब इन Share को Stock market में बेच सकते हैं और अपना पैसा Company से निकाल सकते हैं।

1. Demat account Opening in Hindi

Stock Market में किसी भी Company के Share को खरीदने और बेचने के लिए आपको Trading Account की आवश्यकता होती है।

और उन खरीदे हुए Share को Digital Form मे रखने के लिए आपके पास Demat Account का होना चाहिए।

2. Share market में कम पैसों से शुरूआत करें

अब बात आती है की Share market Investment के लिए पैसा कितनी चाहिये

इसके लिए मैं आपको बता दूँ की आप 1 ₹ से लेकर आप जितना चाहें उतना पैसा यहाँ लगा सकते हैं।

इस market में आपको 1 ₹ से लेकर हजारों रुपये के Share मिल जायेंगे।

इस market place में Mutual funds Investment की तरह कोई Minimum amount Required नहीं होती है।

मेरा कहने का मतलब है कि आप Stock Investment कम पैसों से भी शुरू कर सकते हैं।

अगर आपके पास ज्यादा पैसा भी है तब भी मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की कम पैसों से ही निवेश शुरू करे, क्योकि –

Stock market में ये जरुरी है कि आप अपने पैसे को बचायें रखें।

इसलिए जब तक आपके Demat and Trading Account में पैसा रहेगा।

तब तक आपको इस Share marketing Business से अच्छा लाभ यानी कि पैसा मिलता रहेगा, है न ये कमाल की बात।

कम पैसे से शुरुआत करने का फ़ायदा यह होता है की शुरुवात में कम जानकारी होने के कारण आपकी Risk बढ़ जाता है और Loss होने की संभावना भी बनी रहती है।

कम पैसों से शुरुआत करने पर आपका नुकसान भी कम होगा और आप लम्बे समय के लिए Market में बने रह पाएंगे।

3. एक अच्छा निवेशक बनें

Investing का मतलब Wealth Create करने से और ये तब बनती है जब आप सही Stock को लेकर साथ लम्बे समय तक Market में बने रहेंगे।

इसका मतलब है की आप जिस Company के Share को खरीद रहे है आप उसके हिस्सेदार बन रहे है और वास्तव में उस Company के Business में अपना पैसा लगा रहे है।

इसलिए जरुरी है की आप अपने पैसों को Intraday Trading या Short Term Trading में इस्तेमाल ना करें और अच्छे Stock में निवेश करें।

4. अच्छा Share का चुनाव करें

अब यहाँ पर मैं आपको कुछ बातों को बता दूँ की जब आप Stock market में शुरुआत करते है तो भले ही आपके पास कितना भी जानकारी क्यूँ न हो,

जब तक आप खुद Practically उसे नहीं करते हैं और अपनी गलितियों से नहीं सीखते तब तक इस Market Place में आप Expert नहीं बन पाएंगें।

5. Risk Mange करना सीखें

Stock Market में किसी भी Company के Shares की कीमत कई कारणों से कम ज्यादा होती रहती है।

इसलिए जरुरी नहीं है की आपने जिस Share को खरीदा है वो आपको अच्छा लाभ देगा हो सकता है कि इस Share से आपको नुकसान भी हो जाए।

इसलिए जरुरी है की आप सही समय पर अपना Loss Cut करके, Company उस Stock से बाहर निकल जायें।

6. शुरूआती समय पर ध्यान दें

जितना Stock market Investment करना जरुरी है उतना ही जरुरी है कि आप यहाँ सही समय  में शुरुआत करें।

अगर आपने अच्छा Shares to चुन लिया है लेकिन आपकी शुरुआती समय सही नहीं है तो आप शायद ज्याद लाभ नहीं कमा पाएँगे।

7. अपना Portfolio बनायें

Portfolio का मतलब है आप किसी एक Stock में पैसे ना लगाकर उसे कुछ 8 से 10 Share में लगाते है, जिससे आपका Risk कम हो जाता है और लाभ की संभावना बढ़ जाती है।

Post a Comment

0 Comments