Best 6 Apps for Mutual funds Invest in India

अगर आप भी Mutual Funds में निवेश करने के लिए एक अच्छा Investment Mobile Apps के लिए Google में Search कर रहे हैं। या फिर आप किसी Broker and Financial Advisor से जानकारी जुटा रहें हैं।

तो आप मेरी ये Article Best App for Mutual Funds Investment in Hindi में इसकी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आज मैं आपको बताऊँगा की किस तरह से किसी Investing Apps से Mutual fund Scheme में निवेश करें। और इनके क्या-क्या Taxes and Charges हैं।

आज के समय में Mutual Funds को लेकर हम सभी लोगों के मन में यह चिंता बनी रहती है या फिर हमारे मन में ये सवाल आता ही हैं की जिस Apps से हम Mutual Funds and Stock Market Investment कर रहे हैं।

ये Apps कहीं बंद तो नहीं हो जाएगी या फिर हमारा पैसा लेकर भाग तो नहीं जाएगी या फिर कहीं हमारे साथ कोई Investment App and Website Fraud तो नहीं करेगी।

या हमारे पैसों को किसी Ponzi scheme में तो नहीं लगाया गया है, हमारे पैसे हमें वापस मिलेगे या फिर हम अपने पैसे कहीं खो तो नहीं देगें।

आपको Investment वाले किसी भी Apps and Website को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है।

कोई भी Investment Apps जो कि आपका पैसा अपने पास कभी भी नहीं रखती।

ये सभी Apps आपका निवेश किया हुआ पैसा सीधा Mutual funds Company को दे देती है। इनका काम एक मध्यस्थ की तरह रहता है।

मतलब कि कोई भी Investment Apps and Website आपके द्वारा किसी Scheme में निवेश किए गए पैसों को अपने पास नहीं रखती है ये तो आपके चुने Fund में पैसों को उसके Company को दे देती है।

वैसे तो Mutual Funds में निवेश करने के कई तरीके हैं अभी के समय में Market में बहुत सारे Apps and Website आ चुके हैं।

For Example

1. ET Money App in India

2. Groww App in India

3. My CAMS App in India

4. Kuvera Personal Fin. App in India

5. Zerodha Coin App in India

6. Paytm Money App in India

लेकिन इन सभी में से Best Mutual Funds Invest Apps in India चुनना मुश्किल हो सकता है।

आज के समय आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी Sip and Lump-sum App को चुनकर निवेश कर सकते हैं।

इन Apps की सहायता से आप अपने Mutual fund से जुड़े सभी कार्य आसानी से बिना किसी Broker and Financial Advisor के कर पाएंगे।

मतलब कि जब आप इन Apps का इस्तेमाल करने लगेंगे तो आपको किसी भी mutual fund Agent and Broker की कोई सहायता की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

आप खुद ही अपने Mutual funds and Stocks की Portfolio को Track और Manage कर सकते हैं।

1. ET Money App in India

ये Apps The Times of India Group की ओर से लाया गया है।

यह App जो कि Mutual funds Scheme में निवेश करने के लिए बहुत ही अच्छा Service and Facility देता है और इसपर Insurance, Deposit, की Service भी उपलब्ध होती हैं।

आप अगर पहली बार किसी भी Mutual funds में निवेश करेंगे तो आपको पहले KYC करवानी होगी।

Mutual fund Kyc करवाना बहुत ही जरूरी होता है बिना Kyc किए आप किसी भी Scheme में अपना निवेश नहीं कर सकते हैं।

Stocks में निवेश करने की बात हो या फिर किसी fund में निवेश करना है इसके लिए आपको अपना Kyc करवाना Cumpalsary है।

आप चाहें तो ET Money App के जरिए आप E-Kyc आसानी से करवा सकते हैं।

KYC Complete होने जाने के बाद इसमें Investment Acc बनाना होता हैं। इसके बाद आप Mutual funds में Invest कर सकते हैं।

इससे आप Direct and Regular Plan दोनों तरह की Scheme में निवेश कर सकते हैं।

इसके जरिए निवेश करने पर कोई भी Mutual funds Taxes and Charges नहीं लगते हैं।

यदि आपने पहले से किसी Scheme में निवेश कर रखा है तो आप ET Money App के द्वारा अपने पुराने Investment को भी Track कर सकते हैं।

2. Groww App in India

Indian Stock market में Groww App ने तेजी से अपनी एक अलग और अच्छी पहचान बनाई हैं।

और आज के समय में ये India में बहुत ही Successful and Popular हो चुका है, ज्यादातर नए लोग तो इसी को प्राथमिकता देते हैं।

Groww App के जरिए निवेश करने के लिए आप Online Paperless Demat account खुलवा सकते हैं।

इस App के माध्यम से आप Share, Mutual fund, Bonds and Debenture, Gold में निवेश कर सकते हैं।

मतलब कि आप इसके जरिए बहुत सारे अलग अलग Scheme में निवेश कर सकते हैं।

इसके तहत आप SIP और Lump-sum दोनों में निवेश कर सकते हैं।

यह आपको Regular plan के साथ-साथ Direct Plan में Invest करने की भी सुविधा देता है।

इसमें आप Online ही किसी पुरानी Scheme से नई Scheme में Change कर सकते हैं।

और आप इसमें किसी Regular Plan को Direct Plan में भी Change कर सकते हैं।

इसमें आप आसानी से अपने पुराने fund को भी Track और Manage कर सकते हैं।

इसको इस्तेमाल करने का कोई भी Taxes and Charges इसके Company द्वारा नहीं लिया जाता हैं।

Groww App में Payment करने के लिए UPI and Net Banking दोनों की सुविधा होती है।

इसमें Demat acc की सुविधा भी हैं। जिससे आप Stock market Investment भी कर सकते हैं।

इस ऐप की खास बात यह है कि आप Mutual funds and Stock दोनों को एकसाथ निवेश कर सकते हैं जिससे कि आपका Portfolio बेहतर बन सकता है।

3. My CAMS App in India

Mutual funds Scheme में Invest करने के लिए My Cams app भी एक अच्छा और विश्वसनीय App मानी जाती हैं।

इसके माध्यम से आप Direct और Regular दोनों प्रकार की fund में निवेश कर सकते हैं।

इसके द्वारा Fund Switch, Redeem, SIP, Lum sump, SWP इन सभी से संबंधित Transaction आसानी से किए जा सकते हैं।

मतलब कि आप अपने Scheme में कुछ बदलाव करना चाहेंगे तो आप आसानी से इसमें कर सकते हैं।

इसमें आप सिर्फ Pancard no. डालकर अपने सभी नए और पुराने Investment को भी Track कर सकते हैं।

4. Kuvera Personal Fin. App in India

SEBI Registered यह App जो कि Arevuk Advisory Service Pvt. Ltd द्वारा लाई गई है।

इस App में Online KYC की सुविधा है। इसमें भी आपको Direct - Regular Plan चुनने का Option मिलेगा

Kuvera App के द्वारा निवेशक Online ही SIP, Lum sump, STP, SWP कर सकते हैं।

इसका उपयोग आप Loan Apply करने में और Gold में निवेश करने में कर सकते हैं।

5. Zerodha Coin App in India

Zerodha Coin App and Website दोनों में उपलब्ध हैं।

इसमें आप आसानी से Pan and Aadhar Card से E-sign करके Demat ac + Trading ac खोल सकते हैं।

Mutual funds के निवेश के लिए इसमें भी कोई Charges and Taxes नहीं लगते हैं।

इसके द्वारा आप सभी Mutual funds Scheme और उनके Company को आपस में Compare भी कर सकते हैं।

इसके माध्यम से की गई SIP को आप जब चाहे तब pause (रोक) सकते हैं और इसमें अपनी Sip Amount को घटा या फिर बढ़ा भी सकते हैं।

Zerodha Coin का से आप Bonds and Debenture Investment कर सकते हैं।

आपको सबसे पहले Zerodha Broker का Demat account खोलना होगा उसके बाद ही Zerodha Coin को इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेकिन किसी कारण से आप Demat नहीं खुलवाना चाहते तो फिर Zerodha Coin आपके लिए नही हैं।

इसमें आपको Investment का कोई सुझाव नहीं दिए जाते हैं यदि आप नए निवेशक हो तो फिर आपके लिए Zerodha Coin ज्यादा complicated हो सकता है।

मतलब कि यदि आपको किसी भी तरह का Investment की जानकारी नहीं है तो शायद आपके लिए ये App बेहतर साबित नहीं होगा।

6. Paytm Money App in India

Paytm Money App में आप Online Account खोलकर Mutual funds Investment कर सकते हैं। इससे आप अपने पुराने सभी Funds को आसानी से Track कर सकते हैं।

इस App में आप आसानी से SIP शुरू कर सकते हैं और उसे अपने मनमुताबिक जब चाहे तब pause यानी कि रोक सकते हैं।

यानी कभी अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप अपने Sip को कुछ महीनों के लिए रोक भी सकते हैं ये सुविधा इसमें बहुत ही अच्छा है।

और इसमें आप अपने किसी भी fund के SIP को घटा और बढ़ा भी सकते हैं।

Note इसमें NPS और Gold में भी निवेश कर सकते हैं।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments