mutual fund me invest karne ka 10 tarika

आज मैं आपको Mutual Fund Investment in Hindi के 10 तरीके के बारे में जानकारी देने वाला हूँ।

Finoin

मेरे इस Article Mutual funds में कितने तरीकों से Investment कर सकते हैं इनकी सभी जानकारी बताने वाला हूँ।

यदि आपको इसकी अच्छी जानकारी है, तो आप SIP and Lump-sum investment के माध्यम से Invest कर सकते है।

AMC अपने Website में Customer को इनका Option देती है।

आप AMC के Website पर जाकर सीधे Schemes चुन सकते है , यह प्रक्रिया पूरी तरह Online होती है, और इसमें Transaction भी Online ही किया जाता है।

Online investment में किसी प्रकार का Commission शामिल नहीं होता और Return and Profit भी अधिक मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

Mutual funds में कम पैसे से शुरू किया गया Long Term Investment जो की High Return दे ही जाता है।

1. AMC की Apps and Website से

Mutual Fund में invest करने का ये तरीका आपको थोड़ा अलग जरूर लगा होगा। लेकिन आपको इसके बारे में थोड़ा बहुत knowledge है।

तो आप सीधे AMC की Apps and Website से अपने मनपसंद Scheme को खरीद सकते हैं।

यहां पर आपको एक Fund House के सभी Scheme में Investment करने का Option मिल जाता है।

Apps and Website पर आपको एक New Account बनाकर Login करना होगा।

उसके बाद आप SIP या फिर lump sum के जरिए जो भी आप investing कर सकते हैं।

आपको लगभग सभी AMCs की Apps भी मिल जाएगी जिनके माध्यम से भी आप invest कर सकते है।

यहां पर आपको एक बात ध्यान देना है कि सभी AMCs की Apps मे आपकी Pancard and Aadhar card को KYC के लिए मांगते हैं।

AMCs के द्वारा ये एक One Time Process होता है इसके बाद आप किसी भी Apps and Website से Investment कर सकते हैं।

अगर आप सीधे AMC की Website से invest करते हैं साथ ही आपने तीन से चार अलग AMCs के Fund खरीद लिए हैं तब तो आपको अपने Portfolio को Track करने में मुश्किल हो सकती है।

लेकिन वर्तमान में बहुत सारे Apps जो कि PlayStore में मिल जाएगी जो आपको अपना Portfolio एक ही जगह पर देखने की सुविधा प्रदान करते है।

जैसे कि- Asset Plus, Wealth Trust, Cams etc.

2. AMC के Office के माध्यम से

अगर आप Online के माध्यम का उपयोग नही करते है। तो आप AMC के Office में जाकर भी Scheme खरीद सकते है।

वहाँ पर आपको एक Form भरना होता है, Personal and Bank Details आदि Submit करने होते है।

कई AMC, अपने Broker and Agent को आपके घर भेजकर भी सभी औपचारिकताये पूरी करने की सुविधाएं देते है।

3. Broker and Agent के माध्यम से

यदि आप स्वयं किसी झंझट में नहीं पड़ना चाहते तो आप किसी Agent and Broker का सहारा ले सकते हैं।

इस तरह से जब एक Agent आपके लिए ये सभी कार्य करता है।

अगर आप Agent या Broker के माध्यम से किसी Fund में Invest करते हैं तो आपको Regular plan के साथ जाना पड़ सकता है।

Broker के जरिए से लिए गए Scheme में आपको थोड़ा बहुत ज्यादा Expenses ratio का Payment करना होता है।

4. Financial adviser के माध्यम से

Financial adviser के जरिए से mutual fund खरीदने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आपको वे Investment की सही सलाह प्रदान करते हैं।

साथ ही आपके लिए Best Portfolio का निर्माण करते हैं।

लेकिन Financial adviser के माध्यम से लिए किसी भी Fund में आप को Expenses ratio के रूप में थोड़ा ज्यादा Commission चुकाना पड़ सकता है जो आपके Profit and Returns को कम कर देता है।

कभी कभी कोई Financial adviser अधिक commission कमाने के लालच में आकर आपको कुछ घटिया प्रदर्शन करने वाली Mutual funds schemes या फिर NFO (New fund offer) में Investment करवा देते हैं।

5. Mobile Apps के माध्यम से

आज के इस Digital World में Market में बहुत से Apps आ चुके हैं जिनके जरिए से आप इसमें Invest कर सकते हैं।

कई AMCs के Apps तो आपको Direct और Regular Plan दोनों में Investment करने का सुविधा देते हैं।

आप किसी भी विश्वशनीय Apps के जरिए Mutual fund Scheme में investment कर सकते हैं।

किसी App के माध्यम से Invest करना बहुत ही आसान होता है।

One time Process के तहत आपको एक Account बनाना होता है।

फिर Account बनाने के बाद आप उस App के जरिए investment प्रारंभ कर सकते हैं।

कुछ Apps हैं My Cams, Kfinkart, Zerodha Money, ET Money, Paytm Money.

अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि कभी ये Apps बंद हो जाए तो हमारे पैसों का क्या होगा।

तो आपके इस प्रश्न का उत्तर ये है कि कोई भी Apps आपका पैसा अपने पास नहीं रखती है।

ये Apps जो कि Registar and Transfer के माध्यम से आपका पैसा AMC को भेज देती है।

ये Apps तो केवल एक Mutual fund में Investment करने का जरिया है इससे ज्यादा कुछ नही है।

आपके सभी जानकारी AMCs के पास Safe and Secure रहता है।

यदि 10 साल बाद कोई Apps and Website बंद हो गया तो क्या होगा।

यदि 10 साल बाद कोई Mutual fund Investment वाला Apps and Website बंद भी हो जाता है तो आप सीधे AMCs के माध्यम से अपने पैसे निकाल सकते हैं।

इसमें आपको कोई समस्या नहीं होने वाली है।

6. अपने Bank के माध्यम से

आजकल कई Banks आपको अपने Bank की Branch से Mutual Fund में invest करने या खरीदने की सुविधा प्रदान करते हैं।

आप Banks में जाकर अपने bank से संपर्क करके भी इसे खरीद सकते हैं। Bank भी एक Agent and Broker की तरह काम करते हैं।

7. Demat account के माध्यम से

अगर आपके पास किसी Brokerage Firm का पहले से एक Demat account है।

तो आप Chek कीजिए क्या वह Broker, mutual funds में invest करने की सुविधा प्रदान करता है।

अगर आपके पास कोई Demat account नहीं है तो आप एक Demat account भी खुलवा सकते हैं।

अगर आप Demat account Open करवाएंगे तो आपके Account की KYC Broker के द्वारा कर दी जाती है।

Demat account के जरिए आप Stock market में किसी भी Share को खरीद और बेच सकते हैं।

और साथ में अगर आप चाहे तो Mutual fund भी खरीद सकते हैं।

Demat account के जरिए fund खरीदने से आपके Shares और mutual fund को Track करना आसान होता है।

अगर आप Stock में Trading करते हैं तो आप अपने Broker के माध्यम से Mutual fund Investment कर सकते हैं। यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।



Post a Comment

0 Comments