cryptocurrency kya hai kitne prakar ke hote hain

आपको मेरे इस Article CryptoCurrency kya hai, CryptoCurrency kaise kam karta hai इससे संबंधित सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।

आज मैं मेरे इस Article CryptoCurrency In Hindi में बताऊंगा कि Cryptocurrency क्या है ये किस तरह से बनती है, इसकी शुरुआत कैसे हुई है।

इसके फायदे और नुकसान क्या-कुछ है, ये कितने प्रकार का होता है।

What is Crypto-currency in Hindi

Crypto+Currency ये 2 शब्दों में है Currency का मतलब तो हम सब जानते ही है।

और Cryptocurrency का मतलब Cryptology पर आधारित होती है।

यानि कि Computer पर Algorithm से बनाई गई Currency को कहते हैं।

जब हम Digital Currency, Net banking या Cashless Transaction की बात करते हैं।

जो Background में जो पैसा होता है वो वही पैसा, रुपया, या यूरो होता है, उसको हम Digital Store करते हैं ना कि कागज पर।

यह Digital Transaction जिस रूप में होता है उसे ही Cryptocurrency कहते हैं।

Cryptocurrency जो कि एक Digital Currency होती है।

आज के समय में लोग Online Banking और Online Shopping जैसी कई सारी चीजों में Online पैसों का Transaction करते हैं।

जहां पर वह अपने Bank Account Credit and Debit Card का उपयोग जरूर करते होगें है न।

ऐसी स्थिति में अगर उन्हें पैसों का लेनदेन करना हो तो उनके Account में पैसे जमा होना जरूरी होता है।

इसी कारण से Cryptocurrency आज के समय में सबसे ज्यादा Popular and Successful हो गई है।

क्योंकि Cryptocurrency खुद एक पूरी Digital Currency है जिसके लिए आपको सिर्फ उसे खरीदना है।

और उस Currency की मदद से आप कोई भी Digital Transaction कर सकते हैं।

आज के समय में Market में बहुत से Cryptocurrency है जैसे कि

1. Bitcoin Cryptocurrency

2. Lite Coin Cryptocurrency

3. Peer coin Cryptocurrency

4. Ethereum Cryptocurrency

5. Doge coin Cryptocurrency

6. Jio Coin Cryptocurrency

आजकल जब हम पैसों की बात करते हैं तो हमेशा हम ऐसी Currency की बात करते हैं।

जो Government ने बनाई है और उसे Government ही Control करती है।

लेकिन Cryptocurrency जो कि एक Digital Currency होती है। जिस पर Government का कोई भी किसी भी तरह का कोई बंधन नहीं होता है।

Cryptocurrency कैसे बनती है

कुछ साल पहले जब Bitcoin शुरू हुआ था, तब दुनिया में एक करोड़ Dollar की Transaction होती थी।

तो उसमें एक Dollar मात्र का भी Bitcoin नहीं होता था।

Cryptocurrency के क्या फायदे हैं

दुनिया के हर देश की Government आज Cashless Transaction या Digital Economy की बात कर रही है।

1. Cryptocurrency जो कि पूरी तरह से Safe and Secure है। यह एक Blockchain Based है।

किसी तरह का भी Transaction करने के लिए पूरे ब्लाकचैन Blockchain को Mind करना पड़ता है।

इसलिए Cryptocurrency पूरी तरह से Safe and Secure है।

2. Cryptocurrency किसी एक व्यक्ति या एक देश या एक कमेटी के Control में नहीं होती है।

CryptoCurrency के क्या नुकसान हैं

1. Crypto-currency जो कि पूरी तरह से Digital Currency होती है। इसका कोई Physical Version नहीं होता है।

2. Crypto-currency के ना तो नोट छापे जा सकते हैं और ना तो इसका कोई Bank account या Passbook बनाया जा सकता है।

3.वे लोग जिनके पास कोई Digital Technology नहीं है या जिनके वहाँ Electricity नहीं है।

वे किसी तरह कि Digital Devices को चला नहीं सकते वे लोग Crypto-currency के दायरे से आज बाहर हैं।

Types of Cryptocurrency in Hindi

Crypto-currency कई अलग अलग प्रकार के होते हैं

For Example - Bitcoin, Ethereum, Ripple, Liechtaine, Marble, Nio, Monero, Streis, Zadench etc.

Bitcoin जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा Popular and Successful Crypto-currency हैं।

1. Bitcoin Cryptocurrency in Hindi

Bitcoin जो कि सबसे पहला Cryptocurrency है जिसे 2009 में संतोषी नाका मोटो ने बनाया था।

यह Currency एक Digital ligation Currency है जिसका उपयोग हम आप Online कर सकते है।

क्योंकि Bitcoin पर किसी भी देश की कोई भी सरकार का कोई भी Control नहीं होता है।

2. Lite coin Cryptocurrency in Hindi

Lite coin भी एक Cryptocurrency है जोकि Bitcoin की तरह ही एक Digital ligation Crypto-currency है।

इस पर किसी भी देश की सरकार का कोई control नहीं है।

इसे वर्ष 2011 में Google Company के Employee रह चुके चार्ली ली नाम के व्यक्ति ने बनाया था।

3. Peercoin Cryptocurrency in Hindi

Peer coin भी एक Digital ligation Cryptocurrency है इस पर भी किसी भी सरकार का कोई Control नहीं है एवं Peer coin भी बिल्कुल Bitcoin की तरह ही काम करता है।

एवं इसकी जो Technology है, वह भी Cryptocurrency से से बहुत ज्यादा मिलती-जुलती है, इस कारण से इसके Transaction की जो इंक्रिप्शन है।

वह भी Bitcoin से मिलती जुलती है और यही कारण है कि Peercoin को भी लोग Bitcoin की तरह पसंद करते हैं।

4. Ethereum Cryptocurrency in Hindi

Ethereum जो कि Bitcoin के बाद सबसे ज्यादा प्रसिद्धि पाने वाला एक Crypto-currency है।

5. Dogecoin Cryptocurrency in Hindi

Dogecoin Cryptocurrency बनने के पीछे एक कहानी छुपी हुई है।

जिस समय पर Bitcoin दुनिया में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध था और उसका नाम सबसे ज्यादा चल रहा था।

उस समय बिल्ली मरकुस नाम के व्यक्ति ने Dogecoin नाम का एक Cryptocurrency बनाया उनका मकसद पहले Bitcoin का मजाक बनाना था।

लेकिन Dogecoin की Popularity को देखते हुए इसको भी Cryptocurrency बना दिया गया।

और आज के समय में Dogecoin भी Bitcoin की तरह ही उपयोग किया जाता है।

और बहुत जल्द ही ये भी Popular and Successful हो गया है।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments