mutual funds se crorepati kaise bane

आप किसी Mutual Fund Scheme से करोड़पति कैसे बन सकते हैं।

आप यदि चाहेंगे तो केवल 500 रुपये से mutual fund में Sip करके करोड़पति बन सकते हैं।

कभी न कभी आपने किसी से तो ये बात सुना ही होगा कि Mutual Funds में invest करके करोड़पति भी बना जा सकता है।

जी हां, अगर आप Regular investment करेगें तो एक दिन आप करोड़पति जरूर बन सकते हैं।

आज के समय में तो कोई  भी व्यक्ति Online Mutual funds Investment कर सकता है और अपने लिए पैसों का बचत कर सकता है।

वैसे तो आज के इस महंगाई के जमाना में पैसे बचा पाना बहुत ही मुश्किल काम है।

फिर भी हमें पैसे बचाने की कोशिश जरूर करनी चाहिए जिससे कि भविष्य में हम अपने लिए कुछ पैसे बचा सकें।

और हम कुछ दिन बाद जैसा कि मैंने बताया कि Mutual Funds में 500 ₹ की SIP करके करोड़पति कैसे बन सकते हैं

तो शायद कुछ वर्ष के बाद हम करोड़पति बन ही जाएं। ये सब कुछ हमारे Investment से ही सम्भव है।

Investment हमे करते रहना चाहिए फिर चाहे वो Mutual funds हो या Stock market या फिर कोई भी Investing Plan हो।

याद रखिये की Investment ही Wealth Creation का जरिया है ना कि Saving... है।

मेरी ये बात याद रखिए कि Saving तो सिर्फ पैसे को बचाता है, ये Wealth Creation नहीं करता है।

आज के समय में Mutual Funds से करोड़पति बनने का सपना किसी भी व्यक्ति का पूरा हो सकता हैं।

Mutual Funds से करोड़पति कैसे बने इसके बारे में जानने से पहले जान लेते हैं कि Mutual Funds क्या होते हैं।

What is Mutual Funds in India

Mutual Fund में हम आप जैसे लोग मिलकर अपना पैसा Investment करते हैं।

Mutual Funds जो कि बहुत सारे लोगों के पैसों को एकत्र कर Mutual funds Company के द्वारा बहुत ही कम Charges and Taxes पर Manage किया जाता है।

यानि के AMC जो कि हम आप जैसे लोगों के पैसों को ऐसी जगह पर Investment करती हैं जहां से अच्छा लाभ प्राप्त हो सके।

AMC के Expert Fund Manager हमारे पैसों को अलग-अलग जगह Invest करते हैं।

For example कि Stocks, Bonds and Debenture etc.

हम आप सभी लोग Mutual Funds में क्या Lump sum Investment से करोड़पति बन सकते हैं

Lump-sum करने का मतलब ये होता है कि किसी Fund में एक बार में ही पैसे को Fund में invest करके उसे लाभ पाने के लिए छोड़ दिया जाए।

Lump-sum में पैसा invest करना हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं हो पाता है क्योंकि एक बार में पैसा जुटाना बहुत मुश्किल होता है।

जो लक्ष्य हम आप SIP के माध्यम से पूरा कर सकते है शायद वो हम Lump-sum के माध्यम से नहीं कर सकते हैं, क्योंकि SIP में ज्यादा पैसा Investment नहीं करना पड़ता है।

SIP में आप थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके बहुत बड़ी धनराशि जमा कर लेते हैं।

क्या ₹500 की SIP से करोड़पति बन सकते हैं

आपने तो ये कई बार सुना ही होगा कि मात्र ₹500 की SIP करके आप करोड़पति बन सकते हैं।

मेरा कहने का ये मतलब है कि आपको ₹500 की SIP प्रत्येक महीने किसी mutual fund scheme में invest करना है।

तो क्या ऐसा सच में संभव है की आप मात्र ₹ 500 की SIP से करोड़पति बन सकते है।

Mutual funds से अमीर बनने के नियम

कोई भी किसी भी तरह का investment आपको कभी भी आसानी से अमीर नहीं बना सकती है।

Mutual Funds से अमीर बनने के लिए आपको इसके कुछ नियमों का पालन भी करना चाहिए।

1. Regular Investment करें

आपने चाहे अपनी उम्र के किसी भी वर्ष में Investment प्रारंभ किया हो, वह Investment अपने निर्धारित समय के अनुसार आपको लगातार करना है।

जैसे कि आपने ₹1,000 की monthly SIP 10 वर्ष के लिए प्रारंभ की है।

जहां तक हो सके Fund में आपको अपनी एक भी SIP Miss नहीं होनी चाहिए।

क्योंकि SIP की प्रत्येक Installment आपकी Cost को Average करने का काम करती है, जिससे आपको लाभ अच्छा मिलता है।

2. सही Portfolio का निर्माण करें

आपको अपने Mutual funds portfolio का सही तरीके से निर्माण करना होगा।

एक आदर्श Mutual Fund Portfolio में अधिकतम 5 mutual fund scheme होनी चाहिए।

इसमें आप Large cap, Mid Cap and Small Cap, ELSS, को शामिल कर सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा Portfolio Diversification होगा।

आपको अपने Portfolio में 8 से 10 Scheme रखने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आपको समय-समय पर अपने Portfolio को Research and Analysis भी करते रहना चाहिए।

3. Direct Plan का चुनाव करें

Mutual Fund Company हमारे पैसों को Manage करने के लिए कुछ Charge लेते हैं।

यह expenses ratio charge जो कि Regular plan में ज्यादा होता है जबकि Direct plan में कम होता है।

Direct Plan और Regular Plan के बीच में ये Expenses ratio का अंतर आपको आपके लाभ में देखने को मिलेगा।

इसीलिए आपको Direct Plan का चुनाव करना चाहिए जो आपको अपने लक्ष्य पर जल्दी पहुंचने में सहायता करेगा।

4. आपको धैर्य रखना होगा

हम आप में से बहुत से अधिकांश लोग जल्दी से धैर्य अपना खो देते हैं।

Mutual funds से अमीर बनने के लिए हमें patience रखना आवश्यक है।

Investment के शुरुवाती समय में या कुछ समय के लिए आपको अपना Mutual funds Portfolio जो कि Negative दिखाई दे सकता है।

इससे आपको किसी तरह का कोई भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ना ही यहाँ पर SIP बंद करना चाहिए।

Note आप Mutual fund में लगातार SIP करते रहें।

Post a Comment

0 Comments