stock broker bhag jaye to paise aur share ka kya hoga

आज के समय में हम आप जैसे बहुत से लोग Stock Market में Investment करते हैं।

हमें यहां पर Shares को खरीदने और बेचने के लिए Demat and Trading Account की आवश्यकता होती हैं।

अगर आपके पास Demat Account है या फिर आप किसी Stock broker से Demat ac खुलवाना चाहते हैं।

तब तो फिर आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा की आपके पैसे और खरीदे हुए Share का क्या होगा।

अगर कभी आपका Stock Broker भाग जाए, बंद हो जाये या फिर Bankrupt (दिवालिया) हो जाए। तो मेरे पैसे और मेरे खरीदे हुए Share का क्या होगा।

सभी Stock Brokers को अपना Business प्रारंभ करने से पहले SEBI (Securities and Exchange Board of India) के पास Registration करा लेना अनिवार्य होता है।

SEBI इन Stock Brokers के ऊपर नियंत्रण रखता हैं और साथ ही इनके Accounts की Audit का कार्य भी करता हैं।

इस प्रकार से SEBI जो कि AMCs और Stock Brokerage Firms के मामले में Regulator की भूमिका अदा करता है। 

Stock Broker भाग जाए जाये तो हमारे पैसे और share का क्या होगा

अगर आपका Stock Broker भाग जाता है या फिर दिवालिया हो गया है या तो उसने अपना Business ही बंद कर दिया है, तो यहां पर आपकी दो तरह से प्रभाव पड़ेगा।

1. Trading Balance

2. Demat में जमा Share कैसे निकाले

1. Trading Balance

एक Investor के तौर पर आप अपने Demat account में Share खरीदने के लिए पैसा डालते हैं।

कुछ Investor ऐसे होते हैं जो अपने Trading account में ज्यादा पैसे रखते हैं।

और कुछ समझदार Investor अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा डालते हैं और अनचाहे पैसे को वापस निकाल लेते हैं।

2. Demat account से पैसे कैसे निकाले

Stock broker के दिवालिया हो जाने पर या फिर stock broker के भाग जाने से आपके पैसे फंस जाते हैं।

तब तो फिर आपको Investor Protection Fund को सूचना देना चाहिए। या फिर यहां पर Apply करना चाहिए।

इसमें आप Online and Offline दोनों तरीके से Apply कर सकते हैं।

Demat Account में आपके खरीदे हुए Share हो सकते हैं।

अगर आपका Stock Broker दिवालिया हो जाए या फिर शायद भाग जाए तो ऐसे मामले में आपको बिल्कुल भी चिंता नहीं करना है।

Stock Market में Share खरीदने के लिए Stock Broker and Brokerage Firm एक जरिया होता हैं।

वास्तव में Shares इनके Account में ना होकर बल्कि NSDL या CDSL में जमा होते हैं। यह Depositories कहलाते हैं।

For example के तौर पर Upstox और Zerodha के DematHolder के stocks CDSL में जमा रहते हैं।

ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आपको अपने Shares को प्राप्त करने के लिए CDSL या NSDL में एक Application देनी होती है।

इसमें आप अपने shares अपने नए Demat account में भी Transfer कर सकते हैं, इसके लिए आपको DIS Slip भरना होगा।

यदि चाहे तो आप यहां से सभी Share को बेचकर पैसे वापिस ले सकते हैं। दोनों Option यहां पर मिल जाते हैं।

ध्यान रखें कुछ बातों का,,

आपको अपने Demat and Trading Account खुलवाने से पहले और खुलवाने के बाद में कुछ आवश्यक बातें ध्यान में रखनी होती है।

जिससे आपको कभी भी भविष्य में कोई असुविधा या परेशानी का सामना ना हो।

1. Reputed Broker का चुनाव करें

आपको Market में ऐसे बहुत से Brokerage firms मिल जाएंगे जिनका bankrupt होने का Chances सबसे ज्यादा रहता है।

इनका Customer Base कम होने के कारण इनका दिवालिया होना और Business को बंद करने का खतरा बना रहता है।

2. Broker का SEBI Registration number जरूर Check करें

आपको किसी भी Stock Broker का SEBI Registration number उनकी Website पर जरूर मिल जाएगा।

इससे आपको पता चल जायेगा की कहीं उस Stock Brokerage Firm का License को SEBI ने Cancel तो नहीं कर दिया हैं। 

3. NSDL and CDSL की App को Use करें

आप Share को अपने Stock Broker के माध्यम से खरीदते हो, ये Share आपके NSDL / CDSL Account में Store रहते हैं।

आपको NSDL / CDSL की App को Mobile मे Install करके रखना चाहिए।

NSDL and CDSL की App मे Registration करना होता है।

इस App में वे सभी Shares दिखाई देंगे जो आपके Demat ac में जमा होते हैं।

आप इस App में देख सकते हैं की आपके द्वारा ख़रीदे गए Share यहां दिखाई दे रहे है या नहीं दे रहे हैं।

क्योकि कई बार ऐसा भी होता है की Stock Broker आपके Account में Share तो दिखा रहा हैं परन्तु वास्तव में वो Share आपके Account में जमा होता ही नहीं है। 

4. Statements को जरूर देखें

आपको हर महीने Stock broker, Depository और NSE and BSE से Gmail पर मिलने वाले Statement को देखते रहना है।

5. Trading Account में ज्यादा पैसा रखने से बचें

अगर आप Trader नहीं होकर एक long-term Investor हैं तो आपको Demat account में ज्यादा पैसा नहीं रखना चाहिए।

इस Demat Ac में रखे अधिक पैसे पर आपको saving interest का नुकसान भी होता है।

वैसे तो अधिकतर Discount Stock Broker आजकल बिना किसी शुल्क के पैसे Deposit and Withdraw की सुविधा प्रदान करते हैं।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments