stock market fraud and scam kya hai

Stock Market में Fraud and Scam क्या है कैसे करते हैं

Stock market में कुछ ऐसे लोग और कुछ ऐसी company भी होती है।

जो नए Investors को ये वादा करती है कि,
अगर वे उनकी सलाह पर बताये गए share में invest करते है तो उनको बहुत अधिक फायदा होगा।

और जब कुछ investor's पैसे कमाने की जल्दबाजी और लालच में उन पर भरोसा करके invest करते है, तो invest किया गया पैसा भी वापस नहीं मिल पाता है।

ये सब कुछ कुछ गलत लोगो की गलत decision के कारण stock market में हमेशा होता रहता है।

और कुछ company और कुछ लोग बहुत ही sistamatic तरीके से लोगो को अपने अलग अलग scheme में इस वादे के साथ फसा लेते है।

कि उनकी advice and services से investor's को बहुत फायदा होने वाला है।

तो इस तरह की fraud जिसमे लोगो के पैसे किसी scheme और advisory company की की सलाह के कारण डूब जाते है, तो इसे ही stock market fraud और scams कहा जाता है।

India में कुछ लोग, अपने फायदे के लिए लगातार अलग अलग तरीको से लोगो को stock market fraud और scams का शिकार बनाते रहते है।

कुछ लोग अक्सर इस stock market fraud और scam के शिकार हो जाते है।
तो इस लिए अगर आप भी stock market में invest करना चाहते है।

तो इस बात का ध्यान रखिए कि आपको अपनी मेहनत से stock market के बारे में लगातार सीखना और समझना चाहिए,
और किसी भी तरह के scam और fraud से दूर रहना चाहिए।

India में Stock Market Fraud and Scams के कुछ प्रमुख कारण है।

Stock market की जानकारी का अभाव लोगो में share market से जल्द से जल्द और आसानी से पैसे कमाने का लालच, stock advisory company पर आँख बंदकर भरोसा करना।

Types of stock market fraud:-

A:- PUMP AND DUMP

B:- ADVISORY COMPANY TIPS

C:- अच्छी नामी brokerage firm के नाम पर CALLS और SMS पर tips देना।

1. PUMP AND DUMP scheme fraud:-

इस तरह के scheme कुछ company और लोग मिलकर, stock market में किसी बहुत छोटी सी company के खूब सारे shares को बिल्कुल सस्ते भाव में खरीद लेते है।

और अब उन ख़रीदे गए shares को company के आदमी ही आपस में खरीदते है और बेचते है, और भाव को ऊपर लेकर जाते है।

और फिर share market में लाखो investor's को message and call करके बताते है कि,
इस company का share पिछले कुछ दिनों से बहुत ऊपर जा रहा है, और ये अगले एक week या एक महीने तक बहुत ऊपर जाने वाला है।

और इसलिए इस share को जल्दी से जल्दी खरीदो और लाभ कमाओ, अब लाखो investor's में से कुछ हजार लोग इनके जाल में फस जाते है।

और इन messege पर भरोसा करके share खरीदते है, और फिर ये लोग अपने share को इस बढे हुए भाव पर बेचते रहते है।

और जैसे ही इनके पास के share ख़त्म हो जाते है, तो उस shares के नए खरीददार share market में होते ही नहीं है।

और जल्दी ही share का भाव बहुत नीचे गिर जाता है, जिस से हजारो investor's को लाखो, करोडो रूपये डूब जाते है।

सावधानी और SCAM से बचने की सलाह : समझदारी इसी में है कि आपको इस तरह के MESSAGE से हमेशा दूर रहना चाहिए।

और अपने मोबाइल पर DND की सेवा ACTIVATE रखनी चाहिए,
ताकि आपको इस तरह के SPAM और SCAM वाले MESSAGE ना मिले,
और अगर कोई message आपके पास या आपके दोस्त के पास आता है,
तो सावधान रहे और इस तरह के message पर बिलकुल ध्यान ना दे,
सिर्फ उन्ही share पर invest करे, जिस पर आपने STUDY किया हो, और जिस पर आपको खुद भरोसा हो।

2. ADVISORY COMPANY TIPS:-

ये बहुत common fraud है,
जिसमे लोगो का सबसे ज्यादा नुकसान हो जाता है, इस तरह के scam में कुछ STOCK MARKET ADVISORY COMPANY सबसे पहले आपको भरोसा दिलाती है कि आपको उनके tips से सच में फायदा होता है,
और इसके लिए वो free and trial services भी देती है,
ये services and facilities,,

1 WEEK या 1 MONTH का हो सकता है, जिसमे कुछ हजार लोगो को ये भरोसा हो जाता है कि इस तरह की STOCK MARKET ADVISORY COMPANY के tips से उनको बहुत फायदा हो रहा है,

और ऐसे लोगो को free trial services ख़त्म होने पर, अगले 1 साल तक के लिए subscription package दिया जाता है।

जिसमे इन भोले भाले investor's से बहुत बड़ी रकम फ़ीस के रूप में ली जाती है।

और इसके बाद ये ADVISORY COMPANY जो भी TIPS देती है।
और ये किसी और बड़े package की बात बताते है,
अंततः भोले भाले निवेशक जो आँख बंदकर इन fraud company पर भरोसा करके उनके बताये गए share को खरीदते है।

और इसके बदले high fee's भी देते है,
तो उनको dabble नुकसान हो जाता है,
एक तो invest की गई रकम भी डूब जाती है और फीस तो वो पहले ही दे चुके होते है।

SCAM से बचने की सलाह:-

तो इन call and message से सावधान रहे और उनसे NOT INTERESTED बोल कर call cut कर दे,
नहीं तो आपको बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़े,
अच्छी नामी brokerage firm के पास आपने
demat account open कर लिया है।

तो हो सकता है कि कई अलग अलग बड़ी बड़ी नाम Brokerage Company के नाम से आपको stock tip's call and message आयेंगे,

जिसमे आपको कुछ shares के बारे में hot tips बताये जायेंगे और उस message से आपके ध्यान को आकर्षित किया जायेगा और आपको प्रभावित करने की कोशिस की जाएगी कि आप message में बताये गए Share को ख़रीदें।

ताकि आपको लाभ हो, और जब अंततः कुछ लोग जो इन message पर भरोसा करके shares buy कर लेते है तो उनको अंततः नुकसान उठाना ही पड़ता है।

क्योकि ये message भी pump and dump करने वाली company के ही होते है।

Stock Market Fraud और Scams आते रहते है, आपको इन किसी भी तरह के Stock Market Fraud और Scams से बच कर रहना चाहिए।

जैसे आप किसी job के लिए सालो साल पढाई करते है और फिर आपको job मिलती है,
और आप पैसे कमाते है,
वैसे ही share market में भी वही लोग पैसे कमा पाते है,
जो share market के बारे मे लागतार सीखते और समझते रहते है।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments