kya share market jua hai

क्या Share market एक जुआ है, या Business है


नहीं ! Share market एक Business है, Stock Market बिलकुल भी जुआ नहीं है

Share market एक Businesses and Income Source है जहां दूसरे व्यापारों की खरीदी - बिक्री होती है।

India में 3 से 4% लोग ही Stock Market में Investments करते है।

बाकि के लोग Bank Account, FD, RD and PPF में अपना पैसा Safe and Save रखते है।

Indian peoples आम तौर पर Stock Market को जुए सट्टे की तरह देखा जाता है।

जुआ क्या है

किसी ऐसी जगह पर पैसे investment कर देना जहां आपको यह पता नहीं होता है, की उन पैसो के साथ क्या होगा वह पैसे Double भी हो सकते है।

Triple भी हो सकते है और पुरे पैसे डूब भी सकते है, उसे जुआ कहते है।

सट्टा या जुआ में हार -जीत का कोई Logic नहीं होता है उसे Explain नहीं किया जा सकता है।

जैसे: अगर में किसी सिक्के को उछालू और आपसे ये पुछु की head आएगा या tell तो आप क्या अनुमान लगायेंगे मेरे हिसाब से दोनों की संभावना 50 - 50% है,

मान लीजिये की मैंने लगातार 100 बार सिक्का उछाला और लगातार 100 बार head आया

अब में फिर से 101 वी बार सिक्का उछालू तो अब क्या संभावना है की क्या आयेगा अभी भी 50 - 50% ही संभावना है, की सिक्का कोनसी Side गिरेगा बस यही जुआ है।

जुआ में दोनों पक्ष के जीतने की सम्भावना 50 - 50% होती है और कौन जीतेगा यह Luck पर निर्भर करता है, जुए में किसी भी प्रकार की Analysis नहीं होती है।

Stock Market Business कैसे है

Share market में जब किसी Company के Share ख़रीदे जाते है तो उस वक़्त हम उस Company के Business को खरीद रहे होते है।

जितने प्रतिशत Share हमारे पास है उतना प्रतिशत Business के मालिक हम होते है।

Stock Market में Analysis ही सब कुछ होता है क्योंकि Share market में हज़ारो Companies होती है, और सही Analysis से ही एक सही Company खरीदी जा सकती है। 

बिना Knowledge and Analysis के किसी की सलाह या अफवाहो के आधार पर Invest कर रहे है तो वह जुआ है।

लेकिन अगर आपको Stock Market का Knowledge है और एक अच्छी Trading Strategy के साथ Money Management के नियमों का पालन करते हुए Trading कर रहे है तो वह business है।

Stock Market को सीख कर लगातार सालाना पैसा कमाने के इरादे से उसमे Investments किया जाये तो वह Business है।

और Stock Market बिना सीखे रातों - रात अमीर बनने के इरादे से Investments किया जाये तो वह जुआ है।

अगर एक ही Share पर एक बार में सारे पैसे लगा दिए जाये तो वह जुआ है।

लेकिन अपने portfolio को अच्छे से Diversify किया जाये और सही Asset Allocation किया जाये तो वह Business है।

Stock Market तब तक जुआ है जब तक investment करना नहीं आता है एक बार investment करन सीख लिया तब से यह एक Business है।

Share market में investment करना कोई जुआ नहीं है नये Investors को इससे डरने की जरुरत नहीं है बस लगातार Share Market को सीखते रहे।

अच्छे Share को ख़रीदे और Share को लम्बे समय तक Hold रखें Profit मिलने पर Share को बेच दे।

Post a Comment

0 Comments