mutual fund kaise chune

Mutual funds Investment करने से पहले सभी लोग और Investors इन बातो का ध्यान रखें, क्योकि आपको Mutual funds के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है।

और आप इसमें Investment करना चाहते हैं, तो आप Mutual funds Agent, और उनकी Website and Apps के माध्यम से Investment कर सकते है।

या आप जिस Scheme में Invest करना चाहते है, आप उसके Website से कोई भी best mutual funds scheme खरीद सकते हैं।

आप paisabazaar.com और mutualfundssahihai.com जैसे Website के माध्यम से भी Investment कर सकते है, ये websites सीधे Customers को Scheme बेचती है।

इनके अलावा आप www.paytm.com से भी Investment कर सकते है।

आपको इन Website पर जाकर एक Account बनाना होगा उसके बाद आप Investment कर सकते है।

Mutual fund Investment 15 Tips for Beginners in Hindi

1. जल्दबाजी न करें

New Investors ऐसी Schemes का चयन करते हैं, जिन्हें वे बहुत अच्छा समझते हैं।

फिर अपने आसपास के सभी लोगों से पूछते हैं कि क्या उन्होंने Investing के लिए सही Mutual fund चुना है. यह एक बड़ी गलती है।

यदि आप कोई ऐसी Scheme बेचना चाहते हैं जो आपके लिए सही नहीं है।
तो आपको Exit load and Capital gain tax चुकाना पड़ सकता है।

यदि आप अपनी Mutual fund scheme को Buy के बाद तुरंत Sell कर रहे हैं तो आपको  loss होता है।

2. Mutual fund चुनाव करना होता है कि आपके investment का goal's and objective क्या है।

आप mutual fund में कितना investment कर सकते हैं और कितने समय के लिए mutual fund में बने रह सकते हैं।

mutual fund में 1-2-3 साल के लिए invest करना है, तो उसके लिए अलग mutual fund होंगे।

अगर आपको mutual fund में 5, 7, 10 साल या इससे भी ज्यादा समय के लिए investment करना है।

तो उसके लिए दूसरे mutual fund होंगे।
यानी कि सही mutual fund का चुनाव इसी बात पर निर्भर करता है कि आपकी investment की goal's and objective क्या है।

 3. Risk लेने की अपनी capability को तय करना एक बार जब आपने investment की decide कर ली है।

फिर आपको खुद से पूछना है, कि आप इस investment के लिए कितना risk ले सकते हैं।

यदि आपको high return चाहिए तो high risk लेना पड़ता है, लेकिन investment में सिर्फ returns महत्वपूर्ण नहीं होता, Capital protection भी जरूरी होता है।

4. mutual funds का past performance and balance sheet को जरूर देखें।

वैसे तो इस बात की grantee नहीं होती कि अगर किसी mutual fund scheme ने अब तक अच्छा performance किया है तो आगे भी उसका performance वैसा ही रहेगा।

But अलग-अलग mutual funds के past performance से आप एक अनुमान लगा सकते हैं कि किस mutual funds schemes से कितना return मिलने वाला है।

इससे Schemes चुनने में help मिलेगी, साथ ही अलग-अलग mutual fund scheme से अब तक की return की average का अंदाजा भी लग जाएगा।

5. mutual fund scheme के expenses पर नजर डालें किसी भी fund को चुनते वक्त ये जरूर देखें कि उसमें investment से जुड़े expenses कितना लगता हैं।

क्योंकि आपका mutual fund से मिलने वाला profit इन expenses की वजह से कम हो सकता है।


6 mutual fund company और फिर उसके mutual fund manager का record भी देखें जिस mutual fund scheme में investment करने जा रहे हैं।

उस mutual fund scheme को लाने वाली company और उसकी देखरेख करने वाले fund manager का record चेक करना भी मायने रखता है।

ये देखें कि mutual fund company कितने समय से काम कर रहा है।

उसकी दूसरी mutual funds schemes का performance कैसा रहता है।

और उस fund house की market में कैसी position है,
साथ ही ये भी पता लगाएं कि आपकी Scheme के fund manager का experience कितना है।

और वो इस mutual fund scheme को कितने समय से management कर रहा है।

 7. Return के पीछे न भागें

New Investors 5 Star Rating and Best Colour full Chart वाली Mutual fund Scheme से Impress हो जाते हैं।

यह Mutual fund scheme,, select का सही best option नहीं है।

हमेशा Scheme के long term के Performance को देखना चाहिए कि इसने long term में कैसा perform किया है।

 8. ज्यादा Schem में Invest न करें

आपको Mutual fund की प्रत्येक Category से एक Scheme की जरूरत नहीं है।

1-2 Mutual fund Scheme चुनें जो आपके long term के Saving target को पूरा करने के लिए आपके Risk and Capability के अनुरूप हों।

Mutual fund Portfolio में बहुत Schemes अक्सर आपके Return को कम करती हैं।

9. Mutual fund Agent की Help लें

New Investors सलाहकार की मदद के बगैर सीधे Mutual fund में Investment कर देते हैं।

आपको सीधे Invest तभी करना चाहिए, जब आपको Mutual fund Investment की अच्छी जानकारी हो,
इसके अलावा Investment पर नजर रखने की भी जरूरत होती है।

10. सपने पूरे करने में Help करता है

For example 
घर खरीदना, बच्चो की Education, शादी आदि।

इनके लिए Large Amount की जरूरत होती है। Short term में इतना पैसा जुटाना हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं होता है।

लेकिन Mutual fund के जरिए आप Long term में Large profit बना सकते हैं।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments