kya mutual fund company aapka paisa lekar bhag sakti hai

क्या Mutual funds Company आपका पैसा लेकर भाग सकती है

आपने कभी ये सोचा है, की क्या Mutual funds Company हमारा पैसा लेकर भाग सकती है।

हमारा Mutual Funds Investment सुरक्षित है, या नहीं है।

Indian Peoples जो कि, अपने फायदे के बजाय पैसे की सुरक्षा को ज़्यादा महत्व देते हैं, इसलिए Investors इस सवाल का जवाब 'हां' या 'नहीं' में चाहते हैं।

Indian Peoples अपनी कमाई सबसे पहले अपने खाने, कपड़े और मकान पर खर्च करते हैं।

फिर वो कुछ पैसा बचाने की कोशिश करते हैं,, जिसे वो Banks and Post office में रखते हैं।

Indian Peoples जो कि, Share market and Mutual funds को समझने में कठिनाई महसूस करते हैं।

इसलिए उनका Investment Fixed Deposit and Recurring Deposit तक Limit रहता है।

But, अगर आप Share market and Mutual funds में Investment करना चाहते हैं, और थोड़ा भी Risk उठाना जानते हैं, तो mutual funds investment से start कर सकते हैं।

Mutual Funds Investment Start करने वाले Investors ये सोचते है, कि Mutual Funds में Investment करना Safe and Secure होता है या नहीं होता है।

इसका जवाब 'हां' या 'नहीं' में नहीं दिया जा सकता हैं।
हमें कुछ बातें जानने की ज़रूरत होती है।

जिसके बाद आप खुद तय कर पाएंगे कि Mutual funds Investment आपके लिए Safe and Secure है या नहीं है।

1.आपको पता होना चाहिए कि आप ज़्यादा High Return के लिए Investment कर रहे हैं या Long term Investment कर रहे हैं।

market में हर तरह की Companies हैं। कोई कम Short term में high return देती हैं, but उनमें high risk होता है।

कोई company long term में high return देती हैं, और इनमें low risk होता है।

हमें अपना पैसा खोने के डर से Mutual funds Schemes की जानकारी होनी चाहिए।

तो आपको Investment करने से पहले Mutual funds की सभी Company & Mutual Funds Scheme के बारे में पता लगा लेना चाहिए।

इसके लिए आप Internet पर जानकारी हासिल कर सकते हैं, Internet पर बहुत ऐसी Website and Apps हैं!

जो Company & Mutual Funds Scheme के बारे में सभी तरह की जानकारी देते हैं, और इनकी Help से आप अलग-अलग AMC की तुलना कर सकते हैं।

Mutual funds Expert and Financial Advisor से बातचीत कर सकते हैं।

तो Mutual funds Study करने से आप Mutual funds के बारे में समझ सकेंगे और उसी के मुताबिक Investment कर सकेंगे।

2. SEBI {Securities and Exchange Board of India} के Label से पता कीजिए कौन सी Mutual funds Company कैसी है।

मान लीजिए आपने Mutual funds में में Investment करने के लिए तय कर लिया है।

तो अब आपके सामने सवाल होता है, कि आप किस AMC{Asset management company} के Mutual funds scheme में Investment करें।

यहां पर SEBI आपकी Help करेगा।



SEBI ने सभी Mutual funds Company को 3 Label में बांट रखा है,
Blue, Yellow and Brown Labels.

1. Blue label यानी low risk,

2. Yellow label यानी medium risk

3. Brown label यानी high risk

Risk के अलावा ये label यह भी बताते हैं,, कि कौन से funds ज़्यादा पैसे कमाने के लिए है, या Regular best Return पाने के लिए है।

Short term investment के लिए है या Long term investment  के लिए है।

आप Label से यह भी जान सकते हैं, कि कोई Company, stock market में Investment करती है या Gold, Bond and Debenture में Investment करती है।

इससे आपको Mutual funds Investment की  फैसला लेने में बहुत  आसानी होगी।

3. Mutual funds schemes समझ लेने के बाद आखिरी सवाल बचता है कि, इनमें Investment सुरक्षित या नहीं। इस सवाल के भी 2 हिस्से हैं।

1. क्या AMC हमारा पैसा लेकर भाग सकती है

2. क्या Mtual funds में Investment करने पर High Return मिलेगा

क्या AMC हमारा पैसा लेकर भाग सकती है

SEBI and AMFI {Association of mutual funds in india} जैसी संस्थाएं होने की वजह से काम कर रही Mutual funds company आपका पैसा लेकर नहीं भाग सकती है।

SEBI के Rules के अनुसार किसी भी AMC को लोगों के Mutual funds में Investment किए गए सारे पैसे को Cash में बदलने की इजाज़त नहीं देती।

AMCs को हर महीने बताना होता है, कि उनके पास Investors का कितना पैसा है।

तो इसलिए Mutual funds का काम कर रही कोई भी AMC आपका पैसा लेकर भाग नहीं सकती है।

क्या Mutual funds में Invest करने पर High Return मिलेगा

कोई भी Mutual funds Expert and Financial Advisor यह बात दावे से नहीं कह सकता हैं, कि कोई AMC कभी नहीं डूब सकती।

आमतौर पर सभी Mutual funds, Fixed return देते हैं, भले वह कम-ज़्यादा हो, लेकिन काफी कुछ Stock market पर भी निर्भर करता है।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments