nav kya hai aur kaise kaam karta hai

What is Units in Mutual Funds

Net Asset Value क्या है इनका Mutual Fund में महत्व क्या है

Stock market में Companies के 1 Share के बेचा जाता है।
जिससे  Retail Investors अपनी Small Amount को Stock market में Investment कर सकता है।

Mutual Fund को छोटे-छोटे हिस्सों में Divide करते है, Mutual fund के हर एक हिस्से को 1 Unit कहते है।

और Mutual Funds को उस Units के अनुसार ही buy and sell कर सकता है।

जिस से एक Retail Investors भी उसमे Investment कर सके।

For example आपको Mutual Fund में Investment करना है, जिसकी Value 10000 crore है।

आप क्या इस पुरे Mutual Fund को खरीद सकेंगे ? नहीं ना ? क्युकी इतनी बड़ी Amount ज्यादातर Retail Investors के पास नहीं होती।

इस लिए इन Mutual Funds को पूरा तो कोई Retail Investors नहीं खरीद सकता है।

But 10000 crore के Mutual Funds को 100 crore हिस्सों में Divide करने पर हर हिस्से की 100 price हो जाता है।
तो क्या आप उस हिस्से को buy कर सकेंगे। ? जरूर buy कर सकेंगे।

बल्कि अब कोई भी Retail Investors उसे खरीद सकता है। इस तरह Mutual Funds को पूरा नहीं बल्कि छोटे छोटे हिस्सों में ख़रीदा और बेचा जाता है।
इस हर एक हिस्से को ही 1 Unit कहेंगे।

यानी Unit हर एक Mutual Fund का एक बहुत छोटा हिस्सा है। और उसी को खरीद कर Mutual Fund में Investment किया जाता है।

यह खरीद अलग-अलग Investors अपने Risk and Capability के अनुसार खरीदता है।

कुछ Investors हर महीने SIP and Lump-sum के द्वारा इन Units को खरीदते है।

लेकिन कुछ जो Mutual Funds में थोड़ा ज्यादा Risk ले सकते है, वह एक साथ एक ही बार में Investment करते है।

What is NAV in Hindi {Net Asset Value}

Mutual Funds में NAV का मतलब है उसके एक Unit का Price
हमने Example में देखा की 1000 Crore के Fund को 10 Crore Units में बांटा गया।

क्या आप बता सकते है, की एक Unit की किमत (NAV) कितनी होगी ?
मान ले,, अभी सभी ख़र्च शून्य है तो हर एक unit की price 100 होगी।

यानी उस Mutual fund की NAV 100 रुपए होगी। इस NAV को per day गिना जाता है।

इसके लिए उस दिन जिस price पर Share close हुए है उस price को गिना जाता है।

NAV कैसे निकालता है

1. Liabilities - fund को चलाने के एक दिन के Expenses and fund manager का एक दिन का Salary

2. Assets - fund ने Invest किए हुए पैसो का आज का मूल्य Total number of units - units की संख्या।

मुझे कितने Units मिलने चाहिए कैसे जाने

ज़्यादातर Investors  को यह जानने की इच्छा होती है की हमें कितने Units मिलेंगे।

आपको जिस fund में investment करना है उसकी NAV पता करे। फिर आपके Investment की amount को NAV से विभाजित करे।

For example अगर किसी Mutual fund की NAV 100 रूपए है और आपको 1000 रूपए उस fund में invest करने है।

तो आपको मिलने वाली Units = (निवेश की राशि) / (NAV) = 1000 / 100 Units = 10 इस तरह आप आपको मिलने वाली Units का पता लगा सकते है।

अब हमें Units तो मिल जाती है लेकिन हमें यह कैसे पता चले की हमारे investment की अभी की price कितनी है?
या हमें कितना profit and loss हो रहा है वो जान सकते है।

अभी मेरे Investment का price कितना है कैसे जाने

आपने जिस mutual fund में invest किया है उस fund की NAV पता कर ले और आपके पास उस fund की जितनी unit है वो जान ले।
फिर उन दोनों का गुणा करे।

अब आपको जो Amount मिली वो आपकी Investments का price है।

For example अगर आपने जिस mutual fund में invest किया है उस fund की आज की NAV 110 रूपए है
और आपके पास उस fund की 100 Units है।

तो आपने investment किए हुए 10 हजार रूपए अभी बढ़ के 110 (NAV) x 100 (Number of units) = 11000 हो गए है।

इस तरह आप कोई भी Mutual Fund की NAV और Units से अपने किए हुए investment की स्थिति जान सकते है।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments