SIP Vs Lump Sum Investment in Hindi

Mutual fund Investment के 2 Popular तरीके है:-



A:-Lump-sum का अर्थ है
एकमुश्त और इस तरह Mutual fund में lump-sum investment का अर्थ एकमुश्त या एक साथ one time किया जाने वाला investing है।

lump-sum किसी bank में fixed deposit की तरह किया जाने वाला investing है।

Mutual fund investing और fixed deposit दोनों बिल्कुल अलग अलग चीजे है।

जब हमारे पास investing के लिए एक अच्छी रकम होती है।

For example 1 K- 50 K, 100 K, या 1 M, या उसे से ज्यादा,
तो अगर हम उनका investment करना चाहते है, तो हमारे पास कई Investment options होते है।

For example,,
fixed deposit and reccuring deposit, से हमे मिलने वाला profit बहुत कम होता है।

सिर्फ 7 से 8 % तक,
और अगर हम INFLATION की बात करे तो INDIA में INFLATION यानी महंगाई दर भी 3 से 4 % तक ही होती है।

तो ऐसे में हम अपने financial targate को पूरा करने के लिए fixed deposite and reccuring deposite से ज्यादा profit कमाने के लिए,
Mutual fund के किसी best scheme में एक साथ ONE TIME LONG TERM या SHORT INVESTMENT कर सकते है।

Mutual fund में invest किया गया पैसा का ज्यादा भाग share market में investments किया जाता है।

और ऐसे में आपके द्वारा किया जाने वाले ONE TIME INVESTMENT पर SHORT TERM में काफी उतार चढाव देखने को मिलता है।

Mutual fund में lump-sum investment से पहले अपने investing target को जरुर ध्यान में रखे,
Mutual  fund के lump sum में कम से कम 5000 तक का invest किया जा सकता है।

अलग-अलग FUNDS की MINIMUM REQUIRED AMOUNTS अलग-अलग हो सकती है।

B:- SIP Investment in Hindi

Mutual fund में SIP investment किसी bank के Recurring Deposit Account की तरह होता है।

और इसमें हम हर महीने अपने saving के पैसे को Reoccurring mode में investment कर सकते है।

जब हमारे पास investing करने के लिए कोई बहुत बड़ी रकम नहीं होती है।

तब हम bank के RD deposit की तरह ही अगर mutual fund में invest करना चाहते हैं।

तो SIP के माध्यम से 500 रूपये monthly भी investing start कर सकते है।

Sip में आप थोड़ा-थोड़ा करके पैसे को mutual fund में investment कर सकते है।

यानी की आप mutual fund scheme के investment को किस्तो में payment कर सकते हैं।

Sip में auto debit facility का use किया जाता है।

यानी आपकी चुनी हुई date पर आपके bank account से पैसे काटकर आपकी चुनी हुई mutual fund scheme में  sip के द्वारा investment कर दिया जाता है।

तो अगर आपने किसी mutual fund scheme में sip के जरिए investment करते हैं।

तो अगर आपने,
हर महीना, हर तिमाही, या हर  छमाही के 1 तारीख को यदि आप sip start करते हैं।

तो आपके हर महीने, हर तिमाही, या हर छमाही की 1 तारीख को ₹1000 आपके bank account से काट लिए जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments