market capitalization kya hai aur kaise kaam karta hai

What is Market Capitalization in Hindi

Market Capitalization को Short में Market Cap भी कहा जाता है।

इस Article में जानिए Market Capitalization Kya Hota Hai इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करें।

Market Capitalization क्या है कैसे काम करते हैं

Market cap वास्तव में किसी company का Total Value होता है

Market cap से हम ये समझ लेते हैं, कि share capital के हिसाब से कोई भी company कितनी large and small है।

नए लोग, share market में listed company के share price को देखकर, अक्सर कुछ ऐसा समझ लेते है कि,
जिस company का share price ज्यादा है।

तो वह large company है, और जिस company का share price कम है. वह small company है।

Types of Company in India

1. Private Limited Company

2. Partnership Company

3. Limited Liability Partnership Company

4. Proprietorship Company

5. One Person Company

6. Joint Hindu Family

7. Public Company

For example अगर किसी share का price 1000 रूपये है, और एक दुसरे shares जिसका price 100 रूपये है।

तो नए लोग 1000 रूपये वाले share को large company मान लेते है।

सच तो ये है कि,
किसी company के market capital की तुलना से ही ये समझा जा सकता है कि कोई company कितनी large and small है।

इसको समझना बहुत महत्वपूर्ण और जरूरी भी है कि किसी share के price में होने वाले changes का सीधा असर उस company के market capital पर पड़ता है।

इसलिए Market Capitalization को समझना बहुत महत्वपूर्ण है।

Market Capitalization Ka Calculation Kaise Kare

Market Capitalization की गणना Market Cap वास्तव में किसी भी company के कुल Outstanding Share capital के साथ उस company के current share price को multiply करने पर आने वाला Total Value होता है।

Market cap को इस तरह calculate इस तरह किया जाता है।

Market Capitalization = (Total No. of Outstanding Share)×(current share Price)

For example किसी company का total Outstanding Share है।

100 crore और उस company के share का current Market price है।

250 rupees तो इस तरह उस company का market cap होगा,,
Market Cap = 100 करोड़ X 250 रूपये = 25000 करोड़ रूपये।

और जैसा की हम जानते है,
Share Price हमेशा change होता रहता है।

ऐसे में किसी दिन अगर इसी share का price 240 रूपये हो जाता है तो, अब market cap होगा।

Market Cap = 100 करोड़ X 240 रूपये = 24000 crore rupees,

अब आप ध्यान से देखे की share price में 10 rupees कम हो जाने से उस company के total market cap में 1000 crore rupees का फर्क पड़ जाता है।

इस तरह से market cap को समझना बहुत जरूरी है।

जिससे हम company की total capital के बारे में सही जानकारी हासिल कर सकते है, और company कितनी large and small है, ये भी समझ सकते है।

Outstanding Share से मतलब उन सभी shares से है, जो company ने जारी किया हुआ है।
और जो stock market में Trading करने के लिए उपलब्ध है।

और साथ ही साथ promoters, investors, इन सभी share को Outstanding Share कहा जाता है, जो company repurchase नहीं किया है,

Outstanding Share यानि वे share जो company ने जारी किया हुआ लेकिन वो Repurchase नहीं हुआ है।

Free Float Market Capitalization in Hindi

Free Float Market Capitalization, से मतलब जब का Market Capitalization calculation करने के लिए सिर्फ उन्ही shares की संख्या को ध्यान में रखा जाता है।

जो stock market में trading के लिए उपलब्ध है।

Trade-able shares में company के shareholder और promoters के पास के shares को शामिल नहीं किया जाता है।

NSE and BSE का Index के calculation में company के Free Float Market Capitalization का ही इस्तेमाल किया जाता है.

Stock market में लगभग हजारो company हैं, और सभी company को track कर पाना असंभव होता है इसलिए,,
Nifty and Sensex को बनाए गए हैं।

Nifty and Sensex में जो भी company शामिल होते हैं वे बड़े sector की large company होते हैं और अपने-अपने sector की leader company होते हैं।

और ये सभी company,, best track record वाली company होते हैं, Share market में इन सभी listed company को market cap के आधार पर तीन भागो में बाटा जाता है।

1. Small Cap Companies in India

Small Cap Companies जिन Companies का Market Capitalization  1000 crore तक होता है।

वे सभी Companies,, Small Cap Companies की श्रेणी में आते है।

2. Middle Cap Companies in India

Middle Cap Companies जिन Companies का Market Capitalization 1000 crore से 10000 crore तक होता है।

वे सभी Companies,, Middle Cap Companies की Category में आते है।

3. Large Cap Companies in India

Large Cap Companies जिन Companies   का Market Capitalization 10000 crore से ज्यादा होता है।

वे सभी Companies,, Large Cap Companies की Category में आते है।


जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments