index fund kya hai aur kaise kaam karta hai

What is Index fund in Hindi

Index fund Stock market के किसी Index मतलब कि Nifty 50 and Sensex 30 में शामिल Companies के Stocks में Investment करते हैं।

Index fund Scheme में उसी Ratio में उनके Shares खरीदे जाते हैं।

इसका मतलब यह है कि ऐसे Funds का performance उस Index जैसा ही होता है।

यानी index का performance best होता है index fund में भी best profit होती है।

Index fund का total expenses ratio बहुत कम  होता है. Index fund आपसे 1 percent के बीच में कुछ Charge कर सकते हैं।

भले ही charge कम लगता हो but, long term के लिहाज से देखें तो यह high charge हो सकता है।

Investors को Diversification करने का मौका मिल जाता है. Index fund में पैसा डूबने का Risk कम होता है।

अगर एक company के share में कमजोरी आती है तो दूसरे में growth से loss balance हो जाता है।

जो Investors कम Risk के साथ high return चाहते हैं, उनके लिए Index fund, best option है।

कुछ ऐसे Investors होते हैं कि उनमें high return की लालच होती है।

लेकिन Risk Capability नहीं होता है।
यानी अगर Risk बढ़ता है तो High Return की लालच में Investors को High Loss हो सकता है।

वहीं, Index fund ऐसे Investors के लिए बेहतर है जो Risk manage कर चलना चाहते हैं।

भले ही उन्हेें high return न मिले, यानी index fund में पैसा डूबने का Risk कम होता है।

Index fund ऐसे funds होते है जिस में fund manager कोई खोज करने के बजाए,,
कोई एक Index की Companies में index के ratio के अनुसार fund के पैसे को Investment करती है।

इस लिए इस तरह के find का लक्ष्य अपने index के return जितना return देना है।

Index fund में Invest करना चाहे तो हमें उस fund को चुनना चाहिए,
जिस index fund के return बाकि सब से ज़्यादा या फिर उनके जितना और Expense Ratio उनसे कम हो।
जिससे की  High Return मिले।

Inedx fund  में invest करना चाहिए या नहीं, ये तो, आपकी Risk Capability and Investment time period पर निर्भर करता है।

यदि आप Index fund Investment करे तो Index fund के साथ कुछ और mutual fund scheme में भी invest करे।

ताकि best return मिल सके। हमेशा long term के लिए ही index fund में investment करे।

Index Mutual Funds आप AMC {Asset management company} की Website से खरीद सकते है।

Index fund Advantages and disadvantages in Hindi

Profit Index fund का सबसे बड़ा लाभ ये है की Index fund में Research and Analysis करने के लिए team की जरुरत नहीं होती।

इसी वजह से other mutual funds के मुकाबले में index fund का Expense Ratio कम होता है।

जहा बाकि funds के direct plan में भी 1-2 percent का expenses ratio होता है।

वही index fund में  0.5 percent या उससे भी कम होता है।

Loss  Index fund में Expenses ratio तो बाकि mutual fund से कम होता है 
but एक problem ये होती है की बाकि mutual fund से कम Return होता है।

क्योकि बाकि सभी mutual fund में fund manager और उसकी Research and Analysis Team होती है।

जो की अपनी Research and Analysis के अनुसार Companies को बेचती और खरीदती है।

लेकिन index fund में जब तक index में किसी company में कुछ बदलाव नहीं होता तब तक index fund में भी बदलाव नहीं कर सकते है।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments