Blog - Finoin.com से आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

मेरा नाम कोमल पनिका है, और मैं इस Blog www.finoin.com का Owner हुँ।

Jamuna Colliery Anuppur {M.P.} India

मैं पेशे से कोई Blogger नही हुँ। मैं Regular Investing and Trading करता हुँ।

और मैं इससे अब तक जो कुछ भी सीखा और समझा है, उसी जानकारी को अपने Blog Finoin.com के माध्यम से आप लोगों के साथ Share करता हुँ।

मैने इसको सभी तरह के Investment की जानकारी आप लोगों को प्रदान करने के लिए बनाया है।



हम-आप जैसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हे किसी भी तरह का कोई Investments की जानकारी नही होती है।

तो मैं आप सभी लोगों को Share Market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान करता हुँ।

जिससे कि आप लोगों को Invest करने की सही जानकारी प्राप्त हो सके।

मेरे इस Blog का Mission है, कि India में जितने भी Investment Plan है। उन सभी की सही जानकारी आप लोगों को प्रदान करना है।

मेरा उद्देश्य है, कि Investment के बारे में Basic knowledge से लेकर Advance Level तक की सभी जानकारी आप लोगों को देना।

ताकि जो लोग यहां से पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन सही जानकारी नही मिल पाने की वजह से रुक जाते है।

आप लोगों के लिए Investment करने को आसान बनाना, और आपको उचित ज्ञान और दिशा-निर्देश प्रदान करना, मेरा कर्तव्य और धर्म है।

जिसे मैं अपना धर्म एवं कर्तव्य मानकर आप लोगों को Investment करने में पूरी जानकारी प्रदान करूगाँ।

ताकि Investors को Investment करने के Decision लेने में Help मिल सके, जिससे Investors यानी कि आपको सही जानकारी प्राप्त हो।

हम चाहते हैं, कि आप लोग बिना किसी Broker and Financial Advisor की Help से अपने पैसों को खुद ही Invest करें।

और भविष्य में अपने Invest किए हुए पैसों से अधिक से अधिक लाभ कमा सके।


हम-आप और सभी लोगों को School and College में Financial Knowledge तो दिया जाता है। पैसे कैसे कमाएँ जाते हैं यह भी बताया जाता है।

लेकिन School and College में या फिर हमारे माता-पिता, भाई-बहन और Friend's and Family मे ये बात कोई नही बताता है की पैसा कैसे काम करता है

हम पैसे कैसे बचा सकते हैं, पैसा हमारे लिए कैसे काम करता है।

आप हम सभी लोग अपने कमाए हुए पैसे से पैसा कैसे कमा सकते हैं

यह हमे कभी भी नही बताया जाता है। तो Please Friend's मै आपको इसकी सभी जानकारी बता रहा हुँ।

एक बात मैं आप सभी लोगों से कहना चाहूँगा कि आप पैसे के लिए काम न करें

बल्कि आप अपने पैसे को काम पे लगाएं, और फिर वो पैसा आपको पैसा कमा के देगा


कहने का मतलब मेरा यह कि आप Saving and Investing करें।
जिससे आपकी Income के साथ-साथ Wealth Creation भी होता रहे।

और आपको कभी भी Financial Problems न हो।
मतलब कि आपको कभी भी किसी तरह का पैसों का कोई परेशानी न झेलना पड़े।

हर कोई यहि चाहता है, कि, Low Risk पर Investors यानी की आपको High Profit प्राप्त हो।

But ऐसे बहुत ही कम Investment Scheme होते हैं, जहाँ पर Investors को Low Risk में High Return मिलते है।

जो भी Investment Opportunities है, उनमे High Return की संभवना होती है, वहाँ Risk भी High होता ही है।

प्रत्येक Investors का अंतिम लक्ष्य यही होता है, कि अपने पैसे को सही जगह में Investment करके, अधिक से अधिक लाभ कमाना होता है।

आपको कोई भी Investment करने से पहले उस Plan को अच्छी तरह से जानना बहुत जरूरी है, इससे Decision लेने में help मिलती है।

अगर आपको Share market and Mutual funds और Investment Plan की पूरी जानकारी नहीं है।

फिर तो Invest करने से पहले Reserch and Analysis करें या किसी जानकार व्यक्ति की Help के जरिए Investment करें।


शिक्षा! जो कि हम सब की शक्ति, ताकत और विश्वास होता है। और “हम सभी इस बात में विश्वास भी रखते है।

पैसा कमाने के लिए आप कोई न कोई काम जरुर सीखते और फिर समझते हैं, और आप जितना अधिक उस काम के बारे में अनुभवी होते जाते है।

आपकी Income यानी की आपकी कमाई निरंतर उतना ही बढ़ती जाती है।

वैसे ही अगर आप इस Market Place से पैसे बनाना चाहते है, तो पहले आपको इन सभी के बारे में समझना और सीखना होगा।

आपने कभी भी ये सोचा है, कि आज आप जो भी काम करके अपनी कमाई कर रहे हैं।

उसके लिए या तो आपने उसकी कहीं से कोई शिक्षा या फिर जानकारी ली है, या आपने उस काम को अपने अनुभव से सिखा है। 

और आज आपको उस काम की जानकारी होने से, आप उस काम को बहुत आसान समझते हैं।

लेकिन यही काम जो आज आपको इतने अनुभव के बाद आसान लगता है।

जो काम आप जानते हैं, शायद उस काम को किसी नए आदमी के लिए मुश्किल हो सकता है।

यदि वह नए व्यक्ति थोड़ी बहुत जानकारी से या फिर इधर-उधर से सुनकर अगर आपके काम को करने की कोशिश करे, तो उसको काफी मुश्किले आ सकती हैं।

और शायद कई बार यह भी होता है, कि उस काम को वो नुकसान भी कर दे, जो आपके लिए आसान है।

ठीक इसी तरह से यहां पर काम करना भी नए आदमी के लिए हमेशा मुश्किलो से भरा हो सकता है।

अगर कोई व्यक्ति Mutual funds and Stock Market Investment के बारे में बिना सीखे समझे या फिर आधी-अधूरी जानकारी प्राप्त करके Invest करने लगे तो शायद उस व्यक्ति को बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है।

यदि आप इसमें Trading करना चालू कर दे, और आप इसके किसी भी Basics and Rules को Follow ना करे।

तब तो फिर आप शायद अपने पैसे को इस Market Place में गवां बैठेगें।

यह एक ऐसा Business है जिसके बारे सीख समझ कर और अनुभवी बनकर आप अच्छा खासा पैसा कमाए कमा सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर बिना जानकारी और अनुभव तथा Discipline के अभाव में आप अपने पैसे को गवां भी सकते है।

इसलिए, जिस तरह से आप अपनी Income यानीं की Job and Business के लिए, पहले उस काम के बारे में सीखते है, जिस काम से आप Income प्राप्त करना चाहते है।

ठीक उसी तरह, अगर आप इनमें Income या Wealth Creation करना चाहते है।

तो फिर आपको इन सभी के बारे में सीखना और समझना होगा, और जैसे-जैसे आप अनुभवी बनेगे, फिर तो आपकी इससे income भी बढ़ती जाएगी।

जो लोग Share Market Business में रातो-रात बहुत ज्यादा पैसा, बिना इसको सीखे समझे कमाना चाहते है।
तो ये लोग ऐसा करके अक्सर अपने पूरे पैसे यहाँ गवां देते है।

बहुत ही Simple सा Logic है, की, ये एक Business की तरह है।
जैसे आपको Business से लाभ कमाने के लिए उसको सीखना और समझना पड़ता है।

वैसे तो आपको Stock market से Profit पाने के लिए इसके बारे में सीखना शुरू कर देना चाहिए तभी आप यहाँ पे पैसा कमा सकते है।

तो आप सभी Friends and Investors हमारे Blog finoin.com के सभी Articles को पढ़कर Investment करने की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Note:- किसी भी तरह के निवेश करने से पहले आप अपने Agent and Broker की Help and Advice जरुर लें।

निष्कर्ष...
मुझे ये आशा है की मैंने आप लोगों को अपने इस Article मेरे Blog Finoin.com में क्या क्या जानकारी मिलेगी के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है।

और मैं आपसे ये उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को मेरे और मेरे Blog के बारे में समझ आ गया होगा।

यदि फिर भी आपके मन में मेरे इस blog को लेकर कोई भी Doubts and Query है।

या फिर आप चाहते हैं,
की इस Blog में कुछ और भी सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच Comments लिख सकते हैं।

आपके इन्ही उच्च विचारों से मुझे कुछ नया सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलता है।


जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

1 Comments

  1. Online-MBA
    Online-MBA-in-Sports-Management
    Online-MBA-in-General-Management
    Part-time-MBA-in-International-Business
    Part-time-MBA-in-Healthcare-Management
    Part-time-MBA-in-Project-Management
    Part-time-MBA-in-Hospital-Administration

    ReplyDelete