circuit filter kya hai aur kaise kaam karta hai

what is circuit filter in stock market

Circuit Filter क्या है इनके लाभ और हानि क्या है

Circuit Filter किसी Share को Limit से ज्यादा बढ़ने-घटने से Control करने की System होता है।

For example किसी Share में 100 Rupees पर upper circuit लगा है, तो उस दिन के लिए उस Share में Trading Close हो जाएगी।

जिससे उस Share का Price 100 Rupees से ऊपर न जा सके।

Why is the Circuit Filter kept

Stock market में किसी अच्छी या बुरी खबर की असर होती रहती है। कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है, की इन खबरों की वजह से Share में बहुत बड़े-बड़े बदलाव हो सकता है।

For example कोई Share 10%, 20%, 50%, 100%, Percentage बढ़ जाए या कम हो जाए।

अगर कोई Share एक दिन में 10-50 कम हो गया तो उस Share के Shareholder का पैसा आधा हो सकता है।

ऐसे में शायद कोई इस Reaction को सहन कर पाए इसीलिए Share में आने वाले ऐसे बदलावों को रोकने के लिए उन में Circuit Filter का उपयोग किया जाता है।

How many percentage are there on Circuit Filter

Share की Circuit Limit हर रोज़ बदलती है। Share के लिए यह Limit Stock Exchange तय करता है।

यह limit 2 %, 5 % , 10 %, 15 % और 20 % तक की होती है।

यानी अगर किसी Share की आज की Circuit Limit 20% है, तो उस Share में कल के Price के 20 % तक बढ़ सकता है, और 20 % तक ही कम हो सकता है।

अगर किसी Share में लगातार दो दिन तक Circuit लगी तो तीसरे दिन उस Share की Circuit Limit 10% कर दी जाएगी।

उसके बाद अगर लगातार दो दिन तक 10% की Circuit लगी तो तीसरे दिन उसकी Limit 5% कर दी जाएगी।

और जब तक किसी Share में किसी दिन Circuit नहीं लगती तब तक उस Share की Circuit Limit नहीं बदलती है।

यह Circuit Limit उन Share को लागु नहीं होती जो की Futures & Options Market में Trade किए जाते है।

What is Upper Circuit in Hindi

कभी Stock market में किसी Share के सिर्फ Buyers हो कोई भी Sellers न हो तब उस Share में Upper Circuit लगी है ऐसा कहा जा सकता है ।

For example कोई Share आज 100 Rupees पर Close होता है और उसकी कल की Circuit Limit 20 % है तो अगर कल वह Share 120 Rupees तक पहुंच जाएगा तो उस Share ने upper circuit लग जाएगी ।

मतलब वह Share कल के पूरे दिनमे 120 Rupees के ऊपर नहीं जा सकता ।

What is Lower Circuit in Hindi

कोई Share में सभी लोग सिर्फ Sellers ही है कोई भी Buyers नहीं है, तो उस Share में Lower Circuit लगी है ऐसा कहते है।

For example कोई share आज 100 Rupees पर Close होता है और उसकी कल की Circuit Limit 20 % है तो अगर कल वह Share 80 Rupees तक पहुंच जाएगा तो उस Share में lover circuit लग जाएगी।

मतलब वह Share कल के पूरे दिन में 80 Rupees के नीचे नहीं जा सकता।

Should we buy or sell shares with a circuit - NO

किसी Stock में Upper circuit and Lower circuit लगी है, सिर्फ उसी को देखकर उसे खरीदना या बेचना नहीं चाहिए।

क्युकी अगर किसी Share में आपने Short Selling की है और अगर उस Share में lower circuit लग जाए तो आपका Share Auction में चला जाता है, जिसमे Loss होता है।

हालाकि आप इस से उल्टा कर सकते है की जिस Share में upper circuit लगी हो उसे बेच सकते है और जिसमे lower circuit लगी हो उसे खरीद सकते है ।

लेकिन lower circuit वाले Share को खरीदना बहुत नुकसान दे सकता है।

How to know the circuit limit of a share

किसी भी Share की Circuit Limit आप Stock Exchanges {BSE and NSE} की Website से पता लगा सकते है।

इसके लिए BSE and NSE की Website पर जाएं और जिस Share की Circuit Limit जानना चाहते है उस Share का नाम Search करे।

जिससे आपको उस Share की Price Range पता लगा सकते है।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments