Bull Market and Bear Market in Hindi

BULL (तेजी) and BEARS (मंदी) कहते है, Share market Bulls और Bears के बीच होने वाली Fight है”
जहा कभी Bulls जीतता है, तो कभी Bears जीतता है।

Bulls and Bears 2 तरह के Investors,
आप इस बात को अच्छी तरह से समझे की Stock market में 2 तरह के Investors होते है, एक को Bulls,
दुसरे को Bears कहा जाता है।

Bulls Investors in Share market

जिन Investors को लगता है, की Stock market ऊपर जायेगा इसलिए वो Shares खरीदते और आशा करते है कि जब Market ऊपर जायेगा तो Sell कर Profit कमा सकते है।

Bears Investors in Share market

जिन Investors को लगता है की Stock market गिरने वाला है, इसलिए वो Shares बेचते है और ऐसे में कुछ लोग Short Selling करके भी Profit कमाते है।

ऐसे देखने-सुनने को मिलता है News-Paper, TV Channel and Internet पर जब Stock market News को देखेंगे,
तो आपको अगर Market ऊपर जा रहा होगा।
तो Bulls बताया जाता है, और अगर Market निचे गिर रहा हो तो Bears है।

BULLS and BEARS,, Stock market की Language में सबसे ज्यादा Use होने वाले Word है, इसलिए Bulls and Bears को समझना आवश्यक है।

Bears का हिंदी अर्थ है भालू अब आप कहेंगे कि फिर बैल और भालू का Stock market में क्या काम,
लेकिन Share market के सम्बन्ध में Bulls and Bears का कुछ अलग अर्थ होता है।

BEARISH का अर्थ है – Shares में मंदी की अवस्था,
Bulls and Bears का Share market के सम्बन्ध में हिंदी अर्थ Stock market के सम्बन्ध में Bulls का अर्थ होता है- तेजी,
इसके आलावा Bulls से बना हुआ दूसरा शब्द है।

Bullish and Bears से बना हुआ दूसरा शब्द है Bearish इस तरह Stock market में Bullish का अर्थ है, Shares में तेजी की अवस्था,

Bulls and Bears ऐसा नाम क्यों है? तो इसके पीछे कुछ कारण है।

Bulls {बैल} जो की एक जानवर है, और बैल का Basic Nature होता है, कि बैल हमेशा अपने शिकार को निचे से ऊपर की तरफ उठाता है, इसी तरह Stock market में जब कोई Share निचे से अचानक ऊपर जाता है।

तो उसे Bulls की हरकत समझीं जाती है, और Market को Bullish कहा जाता है।

Bears {भालू} जो की एक जानवर है, और भालू का Basic Nature होता है, कि भालू हमेशा अपने शिकार को ऊपर से नीचे की तरफ गिराता है।

इसी तरह Stock market में जब कोई Share नीचे की तरफ गिरने लगता है, तो उसे Bears की हरकत समझीं जाती है, और Market को Bearish कहा जाता है।

Bulls and Bears, Share market में सबसे ज्यादा Use होने वाले Word है।

Bulls and Bears का concept बहुत लोकप्रिय और महत्वपूर्ण है, क्योकि Bulls and Bears Word के Use से Market की दशा और दिशा दोनों का पता चलता है।

Stock market ऊपर की तरफ जा रहा है, तो कहा जाता है Market Bullish है।

और Market नीचे जाने पर कहा जाता है तो इसका मतलब Market Bearish है।

और किसी Share के Fundamental analysis and Technical analysis दोनों में Bulls and Bears, Words का बहुत अधिक Use किया जाता है।

Bulls and Bears की पहचान Candlestick chart pattern, में सभी Candle को 2 भाग में बाँटा जाता है BULLISH जिसे हम Green या Blue द्वारा पहचानते है।

BEARISH जिसे हम Red-Candle द्वारा पहचानते है,

कैसे पता करे आज Stock market में BULLISH है, या BEARISH है।

जब Market अपने पिछले दिन के Closing Price से आज ऊपर बंद होता है।

Stock market को Bullish माना जायेगा
जब Market अपने पिछले दिन के Closing Price से आज नीचे बंद होता है Stock market को Bearish माना जाता है।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments