BlueChip Stocks Vs Penny Stocks in Hindi

What is Penny Share in Stock Market

आपने कई बार Penny Stocks या Penny Share के बारे में जरुर सुना होगा, Penny को Low Priced stocks भी कहा जाता है।

Penny का हिंदी अर्थ सिक्का {Coin} होता है, UK and Ireland दोनों जगह की Currency में PENNY शब्द का Use किया जाता है।

Share market में Penny Stocks उन shares को कहा जाता है, जिनका Price काफी कम होता है।

और Company का Market Capitalization भी काफी कम होता है।

India में penny stocks के price की बात की जाये तो आम तौर पर Penny Stocks का price 1 rs से लेकर 25 rs तक होता है।

Penney stocks के Company का Market Capital 100 Crore या Small Cap Company जैसा या फिर उनसे भी कम होता है।

कैसे पता करे की Penny stocks कौन-कौन Company हैं
किस Company का Share Penny Stocks  है ये जानने का कोई निश्चित तरीका नहीं है।

Penny stocks, एक Share market में low price के share के लिए Use किया जाने वाला एक शब्द है।

आम तौर पर Penny shares का पता लगाने के लिए Company का Market Cap  देखना जरुरी होता है।

Penny stocks  Company का Market Cap जो की एक Small Company जैसा या उनसे भी कम होता है, और इनके Share का price भी 25 rs से नीचे होता है।

Penny share के Profit and Losses क्या है 

Penny Stocks के price कम होने और सस्ता होने से ये Shares Investors को बहुत Attractive लगते है।

Penny shares में Investment करना बहुत अच्छा और सही लगता है, क्योकि कम पैसे में बहुत ज्यादा Shares मिलते है।

For example अगर आपके पास 10000 rs है, तो आप 500 rs वाले Shares सिर्फ 20 ले सकते है।

जबकि अगर आप 10 rs वाले Shares लेते है, तो आपको 1000 Shares मिल जाते है।

और इस तरह अगर आपने 10 rs वाले 1000 Shares लिए है तो अगर Shares 1 rs से बढ़ता है।
तो आपको 1000 का Profit हो सकता है, वही अगर 1 rs घटता है तो आपको 1000 का Loss हो सकता है।

जबकि 500 rs का 20 Shares लेने पर जब वो 50 rs बढेगा, तभी आपको 1000 का Profit  होगा,

वही दूसरी तरफ ध्यान दे कि अगर 10 rs वाला 1000 Shares के price में 1 rs की कमी आने पर आपको 1000 का सीधा Loss हो सकता है।

जबकि 500 rs के 20 Shares में जब 50 rs की कमी आएगी तभी आपको 1000 का loss होगा.

Penny Shares खरीदते समय Investors को लगता है, कि 10 का Share आसानी से 20 rs हो सकता है।

जबकि 500 rs का Shares 1000 तक जाने में काफी समय लग सकता है,

इस बात का दूसरा पहलु ये भी है की 10 rs का Share 5 rs हो जाना भी बहुत आम बात है, और 500 rs का Share 250 rs पर आना थोडा मुश्किल लगता है।

इसलिए penny share में investment बहुत सोच-समझ कर करना चाहिए।

Penny Stocks में Investment करना चाहिए या नहीं करना चाहिए, तो इसका जवाब है Investment किया जा सकता है।

But अगर Stock market expert की माने माने तो हमारे Portfolio का एक बहुत छोटा हिस्सा लगभग 5% से कम पैसा ही Penny Stocks में Investment करना चाहिए।

Penny Stocks में Investment बिलकुल Safe and Secure है- तो इसका जवाब है , बिलकुल नहीं,

Share market में Investment में Capital सुरक्षा की कोई Guarantee नहीं होती, और खास तौर से जब आप Penny share में Invest करते है।

तो Penny share Company Small होने के कारण, किसी भी Financial Problem के आने से बहुत जल्दी डूबने के कगार पर आ जाती है।

Penny Stocks Company के बारे में आम तौर पर Market में कोई News and Trend नहीं रहता है।

जिसकी वजह से इन Company में Investment करना और भी Risky हो जाता है।

क्योकि इन company के share में Manipulation बहुत आसानी से किया जा सकता है।

आम तौर पर Tips Provider ऐसी ही Company का Shares बताते है।

जो Penny Stocks होती है, और बाद में वो tips provider company इसमें Manipulation का Game खेलते है।

इसलिए Penny shares में investment काफी सावधानी पूर्वक करना चाहिए और समय-समय पर अपने Investment का Research and Analysis करते रहना चाहिए।

What is Blue Chip Share in Stock Market

आपने कई बार Blue Chip Share और Blue Chip Company का नाम जरुर सुना होगा,

Blue Chip Company सबसे पहले बात करते है, blue chip के बारे में,
Blue chip शब्द का इस्तेमाल America में Poker नाम के के Game में किया जाता था, Poker नाम के इस Game में blue chip वाले Coin सबसे कीमती होते थे।

धीरे-धीरे Share market में इस Blue Chip शब्द का Use उन Company के लिए किया जाने लगा, जो Company सबसे ज्यादा भरोसेमंद थी।

आज Blue Chip Company से मतलब उन Company से है, जो Market Cap के हिसाब से Mid Cap and Large Cap से बड़ी Company होती है।

और ये Company अपने अपने Industries and sector की top Company होती है।

साथ ही साथ इन Companies में नियमित लाभ कमाने की क्षमता भी होती है, और इनका Market में भरोसेमंद कंपनी के दृष्टि से बहुत अच्छा नाम होता है।

Blu Chip Stock Company का पता लगाने का कोई ऐसा Fixed Method नहीं है, जो Company आज Blue  Chip है, जरुरी नहीं कि वह Future में भी blue chip company बनी रहे।

क्योकि Share Market and Business में Uncertainty की वजह से Company के Market Capital कम या ज्यादा होता रहता है।

 Blue chip stock Share market में Blue Chip Company के Share को Blue Chip Share कहा जाता है, blue chip shares वाली company की कुछ खास बाते होती है।
Company का Market Cap बहुत बड़ा होता है,

जिस Sector की Company होती है, उस Sector की सबसे बड़ी Company होती है, Company का Work History and Better Goodwill अच्छा  माना जाता है।

Blue chip Shares में Investment को सबसे Safe and Secure होता है।

Stock market में blue chip share में invest अन्य share में investment के मुकाबले सबसे बेहतर investment  होता है।

blue chip share में investment को अन्य share से capital loss के हिसाब से अधिक सुरक्षित investment  होता है।

Share Market के सभी Large Investors, Financial Company, AMC, Foreign Investors
 का ज्यादातर Investment Blue chip Company के Stocks में होता है।

blue chip shares में आमतौर पर Liquidity ज्यादा और Volatility कम होती है, और Dividend हमेशा मिलता है।

क्या हमें भी blue chip company में investment करना चाहिए या नहीं,

तो इसका जवाब, बिलकुल invest करना चाहिए,
और हमारे Portfolio का 90% हिस्सा Blue Chip Company के Share के होने चाहिए।

क्या blue chip shares में invest बिलकुल safe and secure है तो इसका जवाब, बिलकुल नहीं।

जैसा की मैंने पहले ही बताया, जो Company आज blue chip है, वो हमेशा blue chip नहीं रहती।

समय के साथ-साथ Company के Market cap के Future Growth में फर्क पड़ता है।

और बड़ी-बड़ी Company भी Financial Problem से गुजरती है।

इसलिए अगर आप Blue chip Company में Investment करते है

तो समय-समय पर अपने Investment का Research and Analysis करते रहना चाहिए।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments