Best 12 Investment Plan in Hindi

अगर हम चाहते है कि हम अपने Savings के पैसो से और पैसा बना सके, बढ़ती हुई महंगाई का असर हमारे Savings के पैसो पर न पड़े।

और हम हमारे जिंदगी में अपने Financial Goals को आसानी से पूरा कर ले तो हम सभी को Investment करना चाहिए।

हम हमेशा काम नही कर सकते है , 60 की उम्र तक लगभग हम सभी कल Retirement लेनी पड़ती है।

ऐसे में जब हम काम नही कर रहे होंगे, तो अपने खर्चो के लिए किस के ऊपर Depend रहेंगे।

हर साल बढ़ते बढ़ते महंगाई कहाँ तक जाएगी, और उसके असर से हम कैसे बच पाएंगे, इन बातों का ध्यान रख कर आप जो भी कमाते है।
उस पैसे का कम से कम 15% हमे Saving करना चाहिए।

1. हम अपने पैसो को investment करके पैसो से पैसा बना सकते है, हम महंगाई की मार से बच सकते है।

2. हम अपने Financial Goals को पूरा कर सकते है, चाहे वो Car/Bike and Home लेने का सपना हो या बच्चो की Education

3. हम investment करके Power of compounding का लाभ उठा कर बहुत सारा धन बना सकते है।

4. Wealth Creation कर सकते है, पैसो से पैसा बनाने के लिए ताकि आपका पैसा आपके लिए काम कर सके, ना कि आप उम्र भर पैसो के लिए काम करते रहे।


Best Investment Plan and Opportunities

1. Equities Shares Investment in Hindi

Equity Shares Investment करना सबसे best option होता है other investment की तुलना में equity पर सबसे ज्यादा Return प्राप्त होता है।

Equity पर मिलने वाले Returns की कोई limitation नहीं है, कई ऐसे Investors है।

जिन्हें Equity shares पर अपने Investment से कई गुना ज्यादा profit मिलता हैं।

लेकिन High Return के साथ High Risk भी होता है और Equity पर भी यही लागू होता है।

Share Market में हमेशा इसके बढ़ने-गिरने की संभावना बराबर होती है।

और आप समझदारी के साथ Share market में invest कर सकते है यदि आप शुरुआती दौर में है तो यह सबसे पहले इसकी Research and Analysis करे।

अगर आप Equity में invest करना चाहते है तो हमेशा long term का Investment करना चाहिए।

यदि आप 10-15 साल की अवधि के लिए investment करते हैं तो यह आपके investment पर high return मिलता हैं।

आप अपनी पूरी Saving Stock market में ना लगाए।

बल्कि Total Saving का 50% -70% Share market में Investment करने के लिए best option माना जाता है,
इससे आपके portfolio को help मिलता हैं।

2. Mutual Funds Investment in Hindi

Mutual Fund में Investment जिन्हें हर महीने वेतन मिलता है, उनके लिए यह Best Investment Plan माना जाता हैं।

SIP (Systematic Investment Plan) के द्वारा हर महीने एक छोटी-छोटी Amount को Invest करके एक बड़ा Portfolio बनाया जा जाता है।

Mutual Funds के द्वारा आप banking sector, power sector, pharma sector etc. के Shares में Invest कर सकते हैं। इससे आपका Total Risk कम हो जाएगा।

अगर किसी समय कोई एक company अच्छा Return नहीं देती, लेकिन दूसरी company अच्छा Return देकर आपकी loss को कम कर देंगे और आपका portfolio profit में होगा।

3. Real Estate Investment in Hindi

India में सबसे तेजी से बढ़ते वाले Investment के Sector में Real state है कुछ साल पहले, लोग home and land खरीदते थे।

But इसमें investment और Returns की प्रवृत्ति में बदलाव के कारण, वे इन्हें बेचकर भविष्य में high profit कमाने के लिए अचल संपत्ति में invest करना शुरू कर रहे हैं।

जैसा कि आप जानते हैं, की अचल संपत्ति में Minimum या Maximum,, Investment की limit नहीं है।

अगर आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है, तो आप Real Estate companies के Shares में भी invest कर सकते हैं

कभी-कभी market में shares की असल कीमत से ज्यादा उनकी value बढ़ जाती है।

जो अपने आप चलती रहती है, ऐसी स्थिति में invest करते समय इस पर ध्यान रखना चाहिए।

अचल संपत्ति में Investment केवल इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी समझदारी के साथ Investment करते हैं।

4. PPF account in Hindi

Government के द्वारा चलाई गई एक saving scheme है, PPF Account पूरी तरह से tax free saving scheme है,

PPF account में deposit की गई Amount और उस पर मिलने वाले Interest पर किसी तरह का Tax नहीं लगता है।

PPF account कोई भी Person, India में किसी भी Bank and Post office में खुलवा सकता है,

कोई भी Person PPF account में एक financial year में कम से कम 500 और ज्यादा से ज्यादा ₹150000 तक का ही investment कर सकता है।

इसके साथ ही 1 वर्ष में अधिकतम PPF account में 12 बार जमा किया जाता है, और हर बार जमा की गई धनराशि 500 से ऊपर होनी चाहिए।

PPF account पर प्राप्त होने वाले Return या Interest पर Tax नहीं लगता है।

और प्रतिवर्ष आप 150000 तक Investment करके Income Tax की Section 80 C के तहत Tax बचा सकते हैं।

यह long term investment के लिए best option है जो 15 year के लिए होता है, इसे 5 year के लिए बढ़ाया जा सकता है।

PPF account में investment की Minimum amount 500 है।

यदि आप धारा 80 सी के तहत आय कर कटौती पर विचार कर रहे हैं तो अधिकतम राशि INR 1,50,000 है।

PPF account पर Interest rate 8% है, जो Fixed Deposit से अधिक है।

आप अपने Invest ment पर चक्रवृद्धि ब्याज कमा सकते हैं और Interest की Amount Tax free है।

आपको 6 वें वर्ष के अंत के बाद ही अपने PPF account से अपना Investment वापस लेने की अनुमति है।

5. NSC in Hindi

National Saving Certificate एक प्रकार का Government Saving Bond है जो एक Risk Free Investment है।

यह Indian post का एक हिस्सा है NSC की time period 5 year है। Interest rate 7.9% सालाना चक्रवृद्धि है।

प्रतिवर्ष 1,00,000 तक के Investment पर Income Tax की Section 80 C के तहत Tax छूट प्राप्त होती है,

Investment के लिए कोई Maximum limit नहीं है और Minimum limit Rs. 100 है। NSC से प्राप्त Interest पर Tax लगता है यह Tax free नहीं हैं।

6. ELSS in Hindi

ELSS एक प्रकार का Mutual Fund Scheme हैं जिसमें Invest करने पर आप Income Tax की Section 80 C में Tax Benefit ले सकते हैं।

ELSS, 3 year तक के लिए best investment option है। ELSS मूल रूप से एक विविध Equity mutual fund है।

जो आपको Income Tax की Section 80 C के तहत कर कटौती का लाभ देता है।

7. Short-Term Fixed Deposit in Hindi

Short Term Fixed Deposit सबसे लोकप्रिय Short term Investment Option है।

Fixed deposit में एक fixed time period के लिए Amount Deposit की जाती है।

उस fixed time period पर आप Interest के साथ मूलधन प्राप्त करते हैं और आप long term के लिए भी Fixed deposit में पैसा भी Investment कर सकते हैं।

FD में Invest करने के लिए best option

A. Fixed Deposit with the

B. Post Office Fixed Deposit with Bank

C. Fixed deposit with Companies

8. RD Account in Hindi

Recurring Deposit उन लोगों के लिए best option है जो एक एकमुश्त राशि का Investment करने में सक्षम नहीं हैं।

और सुरक्षा योजना में मासिक या त्रैमासिक investment की तलाश में हैं।

एक RD आमतौर पर एक निश्चित समय के लिए खोले जाते हैं और जमा योजना के Terms and Condition के अनुसार पहले से तय या निर्धारित अंतराल पर मासिक, त्रैमासिक हो सकता है।

RD में Invest करने के लिए best option

A. Bank Recurring Deposit

B. Postal Recurring Deposit

9. Life Insurance Investment in Hindi

Insurance plan, best investment option है क्योंकि यह दो तरह के उद्देश्य को पूरा करता है और यह Investment के साथ जीवन बीमा भी प्रदान करता है।

Life insurance company, Maturation के समय पर Bonus की एक Fixed Rate के साथ अंतिम अतिरिक्त बोनस का भुगतान भी करती हैं Policy time period 16 year, 21 year and 25 rear etc. होगी।

Premium payment का time period 10 year 16 year, 21 year and 25 rear etc का होगा।

न्यूनतम सुनिश्चित राशि 2,00,000 है और प्रवेश के लिए Eligible Age 18 year होनी चाहिए। प्रवेश में अधिकतम Age 59 year होनी चाहिए।

10. SSA in Hindi (सुकन्या समृद्धि योजना)

सुकन्या समृद्धी योजना एक Best Investment Scheme है जो कि Indian Government के द्वारा केवल बालिकाओं के लाभ {profit} के लिए शुरू की गई है।

Girls की Higher Education और शादी के लिए SSA एक best Investment Scheme हैं।

बालिका का सुकन्या समृद्धि खाता दस वर्ष की उम्र तक खोला जा सकता है।

 इस Scheme में per year कम से कम 1000 Deposit करवाने आवश्यक हैं।

अधिकतम सीमा 150000 per year है इस Scheme में Average 8% से 9.5% तक Interest मिलता हैं।

इस Scheme की अधिकतम समयावधि खाता खोलने की तारीख से 21 year हैं।

Girl Child के 18 वर्ष की Age हो जाने पर 50% तक Amount निकाली जा सकती हैं।

लड़की की शादी होने पर Account Close हो जाता हैं और पूरी Amount Payment कर दी जाती हैं।

11. National Pension System in Hindi

सभी नागरिकों को Pension लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से NPS की स्थापना Indian Government द्वारा की जाती है।
यह Safe and Secure best Investment Scheme है।

Types of NPS in India

Tear 1 Account

इस Account के तहत, Retire होने से पहले ग्राहक धनराशि को वापस नहीं ले सकते।

सभी Govt. Employee के लिए इस Account में अपने वेतन का 10% percent Investment करना अनिवार्य है।

Tear 2 Account

इस Account के तहत, ग्राहक निधि का Investment करने के साथ-साथ उनकी सुविधा के मुताबिक धनराशि निकालने के लिए स्वतंत्र हैं।

12. IPO in Hindi {Initial Public Offering}

Initial public offering है जिसमें नई company पहली बार अपने shares public को offer करती है।

IPO भी Risky होते हैं क्योंकि इसमें वही company आती हैं जो अभी new हैं।

अगर आप Risk से नहीं घबराते तो इसमें पैसा {Investment} लगा सकते हैं।
company की Growth पर आपको high profit मिल जाता है।


जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments