Mutual Funds Vs Bitcoin in Hindi

मेरे इस Article में Bitcoin kya hai और Mutual funds Kya Hai से संबंधित सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।

आपको मेरे इस Article Mutual funds Vs Bitcoin in Hindi में इन दोनों के बीच के अन्तर के बारे मे सभी जानकारी मिलेगी।

Mutual Funds की तुलना में इसका return and profit कहीं बहुत ज्यादा इन सबसे बेहतर है।

वैसे तो Bitcoins में ज्यादा profit के साथ साथ इसमें बहुत ही ज्यादा Risks भी होता है।

जानिए Mutual funds और Bitcoins में Risk and Returns के मामले में कौन सा Investment बेहतर होता है।

सबसे पहले तो हम ये जान लेते हैं कि Mutual fund और Bitcoins kya hai ये कैसे काम करते हैं Mutual Funds kya hai ये कैसे काम करते हैं इनके बारे मे सभी जानकारी बताने वाला हूँ।

सबसे पहले तो आप ये बात जान लीजिए कि ये Mutual funds क्या होता है इसकी पूरी जानकारी दे रहा हूँ।

Fund मतलब कि ये वो पैसे होते हैं जो हम आप जैसे बहुत सारे लोगों से पैसे एकतत्रित किए जाते हैं उसे fund कहा जाता हैं।

Mutual fund भी एक fund ही होता है, जिसमें हम आप जैसे बहुत सारे लोगों से पैसा एकत्रित किया जाता है।

और फिर उन एकत्रित पैसों को अलग-अलग जगहों में Invest किया जाता हैं।

और फिर हमारे निवेश किए गए पैसों से Mutual funds Company को जो भी profit होता है।

उस Profit को हम लोगों के बीच में बांट दिया जाता है, जिन पैसों को हम आप ने उस mutual fund Scheme में invest किए थे।

Mutual fund में हम आप जैसे बहुत सारे लोगों से जो पैसा एकत्रित किया जाता है।

और फिर उन पैसों को AMC अलग अलग market place में invest करते हैं।

Mutual funds में ये कोशिश किया जाता है, कि Investors को उनके निवेशित पैसों से ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाए।

Mutual fund को manage करने के सभी काम Professional fund manager के द्वारा किया जाता है।

किसी भी Fund manager का काम सिर्फ mutual fund को manage करना व investor के पैसे को सही जगह में invest करके अधिक लाभ कमाना होता है।

AMC,, किसी Scheme को manage करने के बदले में हम लोगों से कुछ fee's भी charge करती है, जिसे Expenses ratio कहा जाता हैं।

Mutual fund scheme में होने वाले हर तरह के खर्चों को Expenses ratio कहा जाता हैं।

Expenses ratio में आपको यह पता लग जाता है, कि किसी mutual fund में management के per unit मे कितना खर्चा आता है।

प्रत्येक Fund के लिए अलग-अलग fund manager होते हैं।

जो कि उस Mutual fund के goal's and objective और risk and capability के अनुसार ही उसको manage करने का काम करते हैं।

अब हम ये जान लेते हैं कि Bitcoin kya hota hai एक बात तो हम सभी ये जानते हैं कि Bitcoins एक Crypto-currency है और mutual fund एक Investment Plan है।

जिसमें Investors यानि की हम-आप अपने पैसा जमा करते हैं, और इसके बाद पैसे की जिम्मेदारी AMC के Manager की होती है।

Bitcoin जो कि एक Digital Currency या फिर Virtual Currency होता है।

Bitcoins को Digital Wallet में रखा जाता है ये Open Source होता है इसे कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है।

What is Virtual Currency in Hindi

Virtual Currency kya hai इसका मतलब यह होता है, की ये पैसा तो है इसका यूज़ हम हर जगह कर सकते है।

लेकिन इसे हम न तो छु पाते हैं और न ही इसे देख पाते है।

मेरे कहने का मतलब ये है की यह एक तरह का Points के रूप में होता है।

ये हमें Points के रूप मे ही मिलता है जिसे हम बाद में अपने देश के Currency के हिसाब से Convent कर सकते है।

अब तो आप ये सोचने लगे होंगे की इसे हम न तो छु पाएगें और न ही देख  पाएंगे।

तो अब सवाल ये है कि क्या ये हमेशा बना रहेगा तो यहाँ में आपको बता देना चाहता हूँ की ऐसा कुछ नहीं है।

Bitcoin को सिर्फ एक Virtual Currency का नाम दिया गया है बाद में आप इसे अपने Bank Account में Transfer कर अपने देश का Currency आसानी से बना सकते है।

Bitcoin का Use कहाँ और कैसे कर सकते हैं

आप bitcoin का उपयोग Online Shopping में कर सकते है।

आप bitcoin का उपयोग दुनिया में किसी को भी पैसे भेजने के लिए कर सकते हैं या फिर पैसे प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

आप bitcoin का उपयोग आप Online Payment करने के लिए कर सकते है।

आप bitcoin का उपयोग पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है आप bitcoin को खरीदी और फिर बिक्री भी सकते है।

Bitcoins में 2 तरह से Investment किया जाता है, जबकि mutual funds Investment का एक ही तरीका होता है।

अगर हम Mutual Funds की तुलना में देखें तो इसमें Investment करने के नियम से लेकर प्रक्रिया तक बिल्कुल अलग होता है।

How to Invest in Bitcoin

Bitcoin में कैसे Investment किया जाता है

Bitcoins में दो तरीकों से Investment किया जाता है।

पहला तो आप Bitcoins खरीद लें और profit मिलने तक इसे hold किए रहें, फिर दूसरा तरीका ये Bitcoins mining का होता है।

इसके ठीक उल्टा, mutual fund को सीधे AMC, Bank and Brokerage Firm, online apps and website से खरीदा और बेचा जा सकता है।

दोनों के जरिए कितना return and profit पाने की उम्मीद है और इस profit के लिए कितना समय दे सकते हैं।

साथ ही, हमें Investment से पहले अपनी Risk Capability का भी आकलन कर लेना चाहिए।

आप किसी ऐसी Investment की शुरुआत नहीं कर सकते हैं, जिसमें पैसे खोने का Risk होता है।

लेकिन, आपको यह जानना जरूरी होता है, कि अच्छे लाभ पाने के लिए कितने समय तक इस Assets को hold करना आपके लिए बेहतर साबित होगा।

यहीं पर Mutual Fund Investment सबसे बेहतर साबित होते हैं।

Crypto-currency के मामले में Investors के पास अपनी Risk Capability के आधार पर काम करते हैं।

एक अन्य जानकार भी Bitcoins की तुलना में mutual fund में ही Investment करने का सुझाव देते हैं।

जब कोई investor किसी share को खरीदता है तो वास्तव में वह कुछ हिस्सों का company में मालिक बन जाता है।

वो उस Assets का हिस्सेदार बनते हैं, जिसकी मालिकाना हक उस company के पास होती है।

इस प्रकार Equity and mutual fund के मामले में सभी चीजें वास्तविक होती हैं।

वहीं दूसरी तरफ बात करें तो, Bitcoins अधिकतर Gambling की तरह होता है।

अभी इस बारे में जानकारी नहीं है कि Bitcoin का Background क्या है ये कैसे काम करते हैं

इसके अलावा, Bitcoins भले ही लंबी अवधि में high return and profit दे, लेकिन इसका अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है।

इस Bitcoins में जितना ज्यादा profit है, उतना ही ज्यादा risk भी होता है।

Mutual funds को लेकर Experts का यह भी कहना है, कि यह Regulated है।

और कई सालों में देखा जाए तो इसके ​जरिए मिलने वाला Return and Profit बेहतर होता है।

वैसे तो, Market की स्थिति के आधार पर इसमें भी बदलाव भी होता रहता है।

लेकिन यह mutual fund Investment जो कि हमारे लिए Bitcoins Investment की तुलना में बेहतर है।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है


Post a Comment

0 Comments