mutual funds groww app kya hai aur kaise kaam karta hai

Groww App क्या है कैसे काम करते हैं

आप भी Share Market and Mutual funds Investment करना चाहते हैं।

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Groww app kya hai इसका business क्या है ये कैसे काम करते हैं।

तो आपको मैं इस Article Groww Stock Broker App in Hindi के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ। इसमें कैसे Demat Account+Trading Account खोलें।

Groww App के द्वारा आप और हम जैसे लोग घर बैठे ही Online Trading and Investing कर सकते है।

इस Article Groww Broking in Hindi में हम ये जान पाएंगे कि ये Stock broker हमारे लिए कितना लाभदायक है। या फिर इसमें हमारा कुछ नुकसान भी हो सकता है।

यदि Groww brokerage firm में कुछ नुकसान नहीं है तो इसमें हमें किसी दूसरे Stock broker Company से कितना अधिक लाभ मिलेगा।

Direct investment in Mutual Funds

Mutual fund Company के Mutual Fund Scheme को आप यदि Directly, Mutual fund Company के द्वारा खरीदतेे है, और इस Sip and Lump-Sum के लिए कोई Agent and Broker को नहीं रखते है, तो इसे Direct Investment कहते हैं।

इस तरह से Agent and Broker को कोई भी Commission and Fees नही देना होता है।

जिसमे Third Party यानी किसी Agent and Broker को कोई भी Commission नही मिलता है।

Indirect investment in Mutual Funds

अगर आप किसी भी AMC के Mutual Fund को सीधे न खरीदते हुये Agent and Broker के द्वारा खरीदते है, तो इसे आप indirect Investment कहते हैं।

इसमें हमें होने वाले Profit में से कुछ हिस्सा Agent को भी दिया जाता है। इसलिए इस तरह से किए गए investment में हमारे Profit मे कुछ नुकशान हो जाता है।

अगर आप किसी भी Company के Mutual Fund को सीधे न खरीदते हुये Direct Agent द्वारा खरीदते है. तो इसे आप indirect investment कहते है.

इसमें हमें होने वाले Profit में से कुछ हिस्सा Agent and Broker को भी दिया जाता है.

अब बात ये की क्या हम खुद Direct से Mutual Fund में Investment कर सकते है?

क्या हमे Mutual fund में Investment करने के लिये किसी भी Agent and Broker की जरुरत नहीं है?

ऐसे कई सवालो का जवाब, आपको इसी Article Groww app in india में मिल जायेगें।

आज कल Mobile और Internet के माध्यम से हम किसी भी Company में बिना कोई Agent and brokers के Direct investment कर सकते है।

इसके लिये बहुत सी Mobile App and Website का उपयोग कर के, हम आसानी से Online Payment कर के Investment कर सकते है।

Online Mutual funds Investment का एक best App के बारे में आपको जानकरी दे रहा हूँ।

जिसकी मदद से आप अपने Smart phone 📱 से ही सीधे अपनी मनचाही AMC में बिना कोई Agent and Broker के आसानी से निवेश कर सकते है।

इस App का नाम है, Groww App.

What is Groww App in Hindi

Groww एक Android App है. यह एक ऐसा माध्यम है, जिससे आप कभी भी कही पर भी किसी भी MF Company के Mutual Fund बहुत आसानी से खरीद सकते या बेच सकते है।

और इससे आप Invest किये गये Mutual funds को आसानी से Track भी कर सकते है।

Groww App की खास बात क्या है

Groww App में Investment करना काफी आसान है, इस App में Registration करना भी आसान है।

इस Groww App में सभी तरह की अलग-अलग Mutual Fund Scheme की पूरी जानकारी दी जाती है।

Groww App में कई सारे Features and Services है, जिन्हे आसानी से समझा जा सकता है।

और इस Groww App मे अलग-अलग Categories के Mutual Fund को अलग अलग तरीके मे समझाया गया है।

जैसे की High Risk and Low Risk और इसके अलावा भी कई Videos दिये गये है। जिससे आप आसानी से समझ कर invest कर सकते है।

इस App की सबसे बड़ी खास बात ये है, की इसका Registration No Paper Work है।

यानि की इसके लिए आपको कोई भी Documents नहीं चाहिए होता है।

Groww App मे पैसे Transfer करने के लिए सिर्फ Net Banking and UPI का ही Option दिया हुआ है।

इस Mutual Funds के Best Investment App में यानी कि Groww App Registration के लिये आपके पास क्या होना चाहिये ?

इस समय ये Groww App में Registration करना बेहद आसान है, परंतु Registration के वक्त आपको कुछ जरुरी चीजे साथ में रखनी होगी।

  • Pan Card

  • Aadhar Card

  • Bank Details

  • Internet Banking and UPI

  • आपका Gmail account

  • Passport Size Photo

क्या Groww App भरोसेमंद है

हम सबको पता है कि बात अगर हमारे पैसो की आती हो, तो ये सवाल सबके मन में आ ही जाता है।

की हम जिस किसी को भी पैसे देते है वह कितना भरोसेमंद है?

वह क्या हमारे पैसे को लेकर कहीं भाग तो नहीं जायेगा?

पर अगर बात इस App की हो तो इसे SEBI (Securities and Exchange Board of India) द्वारा Verify किया गया है।

Groww App में Registration कैसे करे

यहाँ हम आपको Groww App में कैसे Registration करते है, आपको Step by step 🚶‍♂️ बताने वाले है।

1: इसके लिए Google Play Store में जाये और Search करे Groww app या आप यहां Click कर के भी इस App को Install कर सकते है।

2 : Install होने के बाद आप App को Open करे।

3 : Open करने के बाद आपको Login and Sign-Up, और उसके ऊपर Continue with Google account ऐसे तीन Option दिखेंगे।

अगर आपने पहले से ही Groww App पर Account बना रखा है, तो Login पर Click करे।

परंतु अगर आपने अभी तक account नहीं बनाया है, तो आपको Account create करना है।

इसके लिए आप Signup पर Click करे।

4 : अब आपसे आपका Email and password डालने के लिये बोला जायेगा इतना करने के बाद singup पर Click करे।

5 : अब आपको अपना Mobile Number Verify करवाना होगा.

इसके लिये आपका Mobile number डाले और VERIFY NUMBER पर Click करे।

उसके बाद आपके Phone पर एक OTP आएगा उसे Submit करके फिर आगे बढे।

6 : अब आपसे आपका PAN Card Number पूछा जायेगा डालने के बाद NEXT Button दबाये और आगे बढे।

7 : अब आपसे आपकी निजी जानकारी और Nominee की जानकारी के लिए पूछा जायेगा सब कुछ अच्छे से Fill-up करने के बाद NEXT करे।

8 : उसके बाद आपसे आपकी माँ और पिता का नाम पूछा जायेगा, और नीचे अकेले हो या शादीशुदा उसका चयन करने के बाद NEXT पर Click करते हुये आगे बढे।

9 : उसके बाद अपना Bank का IFSC Code डाले या Search करे फिर आगे बढे।

10 : उसके बाद आप अपना Bank account का number दे (2 बार) फिर, NEXT पर Click करते हुए आगे बढे।

11 : अब आपसे आपका passport size photo मांगा जायेगा. आप इसके लिए Gallery का या सीधे Camera को Select कर सकते हो।

12 : Photo को Upload करने के बाद आपसे आपका 5 सेकंड तक चहेरे की Video को Upload करने के लिए बोला जायेगा. आप उसके लिए Camera को Select करे।

13 : अब आपसे आपके PAN Card का photo मांगा जायेगा. आपको उसे Upload करना होगा।

14 : अब आपसे आपके Address Verification के लिये Aadhar card का Back का photo को upload करना है।

15 : आप जो भी Documents का Selection करोगे, तो आपको उसके सम्बधित Form भरना होगा जो Address proof के लिये होगा.

Correct form भरने के बाद Contine पर Click करे.

16 : अब आपके सामने अगर सब सही से form भरे है, तो सारे के सामने सही का निशान दिखेगा।

अगर कही कुछ गड़बड़ होगी तो, सामने गलत का निशान आएगा. उसे फिर से सही करे।

उसके बाद I Agree पर Click करे और आगे बढे।

17 : ये सबकुछ कर लेने के बाद आप से आप के हस्ताक्षर मांगे जायेंगे. आपको अपने Mobile Screen पे ही हस्ताक्षर देने होंगे।

18 : हस्ताक्षर करने के बाद Save पर Click करे।

19 : अब Groww App मे आपका Account Create हो गया है।

ऐसा आपको दिखाई देगा,अब आप Start Investing पर Click करे और Dashboard में प्रवेश करे।

अब आप यहाँ से अपनी मन पसंद SIP Plan and Regular Plan में Investment कर सकते है।

Groww APP की मदद से SIP में Investment कैसे करे

1: Groww App मे Mutual funds का नाम Type करें

2: Mutual funds scheme का नाम लिखने के बाद आपको उसके नीचे कुछ Funds Scheme दिखेंगे।

अपने पसंद के Mutual Fund Scheme पर Click करें।

3: ‘Invest Now’ पर Click करें

‘Invest Now’ पर Click करें और SIP शुरू करने क लिए ‘SIP’ पर Click करें.

4: निवेश करने के लिए Amount भरें जितने पैसे की SIP शुरू करना चाहते हैं, उतना Amount यहाँ लिख दें।

उसके बाद फिर आगे ‘Proceed’ पर Click करें।

5: SIP के Amount का Date Select करें

Mutual Fund Investment मे जिस दिन को आप SIP का Amount कटवाना चाहते हैं, फिर, ‘I’ll Invest’ पर Click करें।

6: Confirm करें

इसके बाद  ‘Confirm & Pay’ पर Click करें और फिर ‘Pay First Installment’ Click करें।

Step 7: Payment पूरा करें

आपको आपके Bank के Login Page पर ले जाया जाएगा.

Online shopping की तरह Payment पूरा करें।

अब आपके चुने हुए Mutual funds के SIP का 1st payment Complete कर लिया है।

आपका Mutual funds SIP मे अभी 1s Investment Complete हो गया है।

SIP शुरू करने के बाद biller को भी add कर लें.

Groww App से पैसे कैसे निकाले?

अब आपके मन मे ये सवाल जरूर आएंगे की अगर हम Groww App के जरिये Mutual Fund में पैसे डालते है, तो उस पैसो को किस तरह वापस पा सकते है।

1: आप इस Groww App को Open कर लेना फिर Main Screen पर नीचे की तरफ देखना आपको 3 Option दिखते है आपको Dashboard पर Click करना है।

2: Dashboard पर जाकर आपको वह सारे Mutual Fund दिखाई देंगे जिस पर आप Investment कर रहे है।

3: हो सकता है, ये एक से ज्यादा हो आपको जिस किसी भी Mutual fund Scheme के पैसे निकालने है उस पर Click करे।

4: Click करते ही अगली Screen पर नीचे की तरफ आपके सामने 2 option नजर आएंगे, आपको Redeem पर Click करना है।

5: अब अगली Screen में आपको जितने पैसे निकालने है, उतनी Amount डाले आप चाहे तो पूरी Amount डाल सकते है।

इसके लिए नीचे दिए गए Box button में tick करे। और Redeem पर Click करे।

इतना करने के बाद दो या तीन दिन में आपके दिए गए Bank Account में पैसे आ जाएंगे।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments