Bitcoin क्या है कैसे काम करते हैं इनके लाभ और हानि क्या है
2022 में एक बार फिर से Bitcoin CryptoCurrency ने हम सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
आज के समय में Bitcoin में बेहतर Return and Profit मिलने की वजह से इसकी Popularity and Success बढ़ रही है।
दुनियाभर में हम-आप जैसे बहुत से लोग Crypto-currency के बारे में Online Search करने लगे हैं।
तो मैंने सोचा कि इसपर मुझे भी एक Article Bitcoin kya hai और ये Bitcoin kaise kam karta hai लिखना चाहिए।
What is Bitcoin and Benifits of Bitcoin in India
आपने कभी भी किसी YouTube Channel, Blog and Website Social media मे Bitcoin का नाम तो सुना ही होगा।
Bitcoin kya hai,और Bitcoin kaise kam karta hai आजकल लोगो के बीच में एक महत्त्वपूर्ण चर्चा का विषय बन गया है।
Bitcoin को जानना और समझना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आजकल लोग Bitcoin से बहुत पैसे कमा रहे है।
तो अगर आप Bitcoin को ठीक तरह से समझ लेते हैं तब तो आप भी Bitcoin से बहुत पैसे कमा सकते है।
कुछ साल पहले कोई भी इसके बारे में चर्चा तक नही कर रहा था but आज Internet पर सिर्फ Bitcoin की ही बात की जा रही है।
आखिर ये Bitcoin है क्या आईये इसे आसान भाषा मे जानते हैं Bitcoin में Investment कैसे करे, करें भी कि न करें।
What is Bitcoin in Hindi
Bitcoin Meaning का अर्थ
Bit = टुकड़ा , Coin = सिक्का तो Bitcoin का मतलब है कि सिक्के का टुकड़ा।
Bitcoin जो कि एक नया शब्द है और इस कारण से इस Bitcoin का हिंदी में कोई अर्थ नहीं निकलता है। Bitcoin तो एक प्रकार कि digital currency है।
जिस प्रकार दुनिया कि बाकि Currency जैसे कि Dollar, Pound, Rupay आदि होते हैं, वैसे ही Bitcoin भी एक Currency रूपए है।
Bitcoin एक Virtual Currency है इसका अविष्कार Santoshi Nakamoto ने 2009 में किया था ये बाकी सभी Currency की तरह ही एक Digital Currency है।
केवल हम इसे बाकी सभी Currency की तरह छु और देख नहीं सकते हैं।
लेकिन हम सभी लोग इसका online उपयोग कर सकते हैं क्योंकि ये एक Digital Currency है।
Bitcoin एक Virtual Currency है या फिर हम इसे Digital Currency भी कह सकते है।
पहले हम ये जान लेते हैं कि आखिर ये Bitcoin एक Electronic Currency है, एक ऐसी Currency जिसे आप Touch नहीं कर सकते है।
देख नहीं सकते है बस Bitcoin को आप Electronically Store कर सकते है।
Bitcoin जो कि एक Crypto currency payment System है, जिसका कोई भी Authorized Bank नहीं है।
और ना ही Organization इसे Control करता है। इसलिए Bitcoins का Price बहुत तेजी के साथ उपर नीचे होता रहता है।
आपको अगर Bitcoins का Price chart check करना है। तो आप Google पर Search and Analysis कर सकते है।
और Bitcoin को सभी देश के Currency से Compare कर सकते है।
हम जिस तरह 1 रुपये के 100 भाग मे 1 भाग को पैसे कहते है। उसी तरह Bitcoins के एक भाग को “Satoshi” कहा जाता है।
वो इसलिए कि Satoshi Nakamoto ने Bitcoin को 2008 मे बनाया था। और इनको कभी किसी ने देखा नही है।
1 Bitcoin को 10000000 भाग में तोड़ते है। यानि एक Bitcoin 1 करोड़ Satoshi से मिल कर बना होता है।
दुनिया में अभी तक किसी देश के Currency को इतने भागो में तोड़ा नहीं जा सकता है।
Bitcoins को कैसे बनाया जाता है।
Bitcoins का कोई भी Authorized Bank या Currency Control Center नहीं है।
तो फिर यह Bitcoins को कैसे बनाया जाता होगा और कौन बनता होगा।
ये बात जो कि आपको जानकर हैरानी भी होगी। नया Bitcoin एक Successful Transaction से बनता है।
For Example– मान लीजिए मेरे पास कुछ Bitcoin है और उस Bitcoin को मुझे बेचना है।
तो मै फिर Bitcoin exchange होने वाले Website पर जाऊंगा और और Bitcoin Exchange का Request Send करूँगा।
फिर तो मुझे हजारो Bitcoins खरीदने वाले Contact करेंगे।
जब मै अपना Bitcoin किसी को send करूँगा।
और फिर उस Transaction को Verify करने के लिए भी तो कोई चाहिए होता है।
जो Website and Apps मेरे द्वारा Send किये गए Bitcoins को Verify करके उस Buyer तक पहुचाये।
क्या है कि Bitcoins के लिए कोई भी किसी तरह का कोई Authorized Bank तो है नहीं।
Bitcoins Transaction को Successful करने के लिए, अपना खुद का Bitcoins Verification center open किये है।
जैसे ही मै अपना Bitcoin को send करूँगा, तो फिर Bitcoin पहले इन Verifaction Center पर जाता है।
Bitcoin के Math Problem को जो भी Verifications Center सबसे पहले Solve करके Transaction Successful कर देता है।
तो फिर उस Verification Center को Reward में कुछ Bitcoins मिलता है, और इसी तरह नए Bitcoins बनते है।
Bitcoins के Verification Center आप भी Open कर सकते है।
लेकिन उसके लिए आपके पास बहुत ही Powerful GPU वाल computer होना चाहिए।
इसके साथ एक Powerful IC होनी चाहिए जो Math Problem को Solve कर सके।
Bitcoins का use कहां पर होता है
Bitcoins जो कि present time मे भी Bitcoins का use बहुत से देश में नहीं होता है।
और ना ही Bitcoins का use आप सभी सामान को खरीदने के लिए कर सकते है।
Bitcoins को आप केवल Online और कुछ Particular जगह पर ही कर सकते है।
अगर आप Bitcoins को खरीदना चाहते है। तो आप Online and app की Help से खरीद या बेच सकते हैं।
अगर आपके पास Android phone है, तो आप app install कर सकते है Play Store से, और यहाँ से आप Bitcoins Deposit कर सकते है।
उसके Price के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।
जैसे Zebpay, Unocoin etc.
अगर आपके पास कोई Bitcoins है। तो आप केवल नीचे दिए गए देश में इसका use कर सकते है।
Bitcoin में Investment करें या न करें
आज के समय यह Bitcoins का भाव दिन प्रतिदिन आसमान छू रहा है और कुछ ही पल में घट भी जा रहा है।
तो फिर ऐसे में Bitcoins invest करने का निर्णय सोच समझ कर करे क्योकि बात आपके पैसो का है।
अगर आप Bitcoin में Investment करना चाहते है, तो ऐसे बहुत से Wallet है जहा से आप खरीद और बेच सकते हैं।
For Example - ZebPay, UnoCoin, KoiNex etc.
For example
जैसे कि आपके Bank account में जब पैसे होते है तो आप अपने Account से Net-banking and Upi App या फिर debit या credit card की मदद से Online Shopping कर सकते है।
या फिर आप अपने किसी भी Bills का Online Payment कर सकते है।
ठीक इसी तरह bitcoin भी आपके Bank के Account के पैसों की तरह होता है जिसका इस्तेमाल आप बाकी सभी Currency की तरह कर सकते है।
What is Bitcoin Wallet in Hindi
Bitcoin को हम आप कभी छू नही सकते है और न ही इसको देख सकते हैं।
क्योंकि यह एक Digital & Electronic Currency होती है और न ही हम इसे अपने Bank में रख सकते है।
तो bitcoin को रखने के लिए एक Digital Wallet होता है जिसे हम Bitcoin Wallet कहा जाता है।
Bitcoin wallet में हम अपनी कोई भी digital Currency रख सकते हैं।
Bitcoin Wallet की मदद से हम अपने Digital Wallet से किसी भी व्यक्ति को Bitcoin भेज सकते है, और bitcoin का लेनदेन Online कर सकते है।
Types of Bitcoin Wallet in Hindi
Desktop Wallet , Mobile Wallet, Online Wallet, Web Wallet, Hardware Wallet आप इसमे से किसी भी Wallet में अपने Bitcoin को रख सकते है।
What is Bitcoin App in Hindi
Bitcoin एक Financial App है जो कि bitcoin को store करके Wallet में रखता है, जिसकी मदद से आप पैसों को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भेज सकते है।
आप चाहे तो इसकी मदद से Bitcoin को अपने देश की Currency में भी परिवर्तित कर सकते है, जैसे की Bitcoin से Indian 🇮🇳 Rupee में भी Convert कर सकते हैं।
What is Bitcoin Trading in Hindi
आज के समय मे Bitcoin का उपयोग निरंतर तेजी से बढ़ते जा रहा है, और इसी तेजी से बढ़ने के कारण Bitcoin पर लोग trading भी करने लगे है।
जिस प्रकार अन्य देशों की Currency पर Trading होती है ठीक उसी प्रकार Bitcoin पर भी Trading की जा सकती है।
अगर ये देखा जाए तो Government इस Bitcoin पर Trading की अनुमति नही देती है।
क्योंकि यह एक किसी भी तरह से इस्थिर Currency नही है और इसका भाव भी Stock market मे listed shares की तरह ही घटता और बढ़ता रहता है।
Bitcoin कैसे काम करते हैं
Bitcoin पर हमें पहले अपना Account Create करना पड़ता है, Account Create कर लेने के बाद यह account हमें अपने Bitcoin का पता बना कर देता है।
ये Bitcoin का पता हमें हमारे लेन-देन में मदद करता है, देखा जाए तो यह एक मेल की तरह काम करता है।
अगर आप चाहे तो अपने Friend's and Family से भी इस पर जुड़ कर उनसे Bitcoin की लेने देने का भी काम कर सकते हैं।
Bitcoin हमारे India में सही है या नहीं
Bitcoin जो कि india 🇮🇳 में Legal तो नहीं है लेकिन भारतीय सरकार ने तो इस पर रोक भी नहीं लगाया है।
लेकिन सरकार ने लोगों को यह चेतावनी दी है कि अगर आप Bitcoin में Investment and Trading कर रहे हैं तो इसमें लाभ और हानि की कोई भी जवाबदारी Government का नहीं होगा।
क्योंकि इस Currency पर भारत सरकार का कोई भी Control नहीं होता है।
इसलिए अगर आप Bitcoin में Investment करते हैं और इस Currency के भाव के घट जाने पर अगर आपको कोई नुकसान होता है तो इसकी जवाबदारी भारत सरकार की नहीं होगी।
India में Bitcoin का Future है या नहीं
Bitcoin का India में future है या नहीं ये बात आपको कोई नहीं बता सकता है क्योंकि Bitcoin के बारे मे बहुत ही कम लोगों को इसकी जानकारी है।
जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी
जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं
जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है
जानिए क्या Share market जुआ है या Business है
जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं
जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं
जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं
0 Comments